How to meet Chandrashekhar Azad Ravan – भारत में आज भी बहुजन समाज के लोगों को अलग ही नजरिये से देखा जाता है क्योंकि कम जाति होने की वजह से इन लोगों के साथ शुरू से लाकर अभी तक भेदभाव हुआ है. वहीं इस जाति के लोगों को समाज में अपनी पहचान और भेदभाव को खत्म करन के लिये कई लोग आगे आए जो दलितों के लिए काम करते हैं और उनके साथ हो रहे हैं भेदभाव से उन्हें बचाते हैं. वहीं इनमें से एक चंद्रशेखर आजाद रावण भी है जो दलित हितों के लिए काम करते हैं.
जानिए कौन हैं चंद्रशेखर आजाद रावण
चंद्रशेखर आजाद रावण का जन्म 3 दिसंबर साल 1986 (Chandrashekhar Ravan Date of Birth) में सहारनपुर स्थित घडकौली गांव (Chandrashekhar Ravan village) में हुआ था. उनके पिता का नाम गोवर्धन दास है और माँ का नाम मां कमलेश देवी है. चंद्रशेखर के पिता जहाँ स्कूल में शिक्षक हैं तो वहीं देवी गृहणी हैं. चंद्रशेखर आजाद के परिवार में माँ-पिता समेतवे लोग पांच भाई-बहन हैं.
इस तरह बने समाजसेवी
वहीं चंद्रशेखर आजाद की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने देहरादून से लॉ की पढ़ाई की है. वहीं आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाह रहे थे लेकिन इस दौरान के घटना हुई जसके बाद वो समाजसेवी बन गए. दरअसल, सहारनपुर के एक अस्पताल में पिता के इलाज के दौरान उन्होंने दलितों पर हो रहे अत्याचार को देखा जिसके बाद उन्होंने अमेरिका न जाकर दलित समाज (Chandrashekhar Ravan Qualification) के हितों के लिए समाजसेवी बन गये.
2014 में भीम आर्मी की स्थापना
चंद्रशेखर आजाद ने दलित एक्टिविस्ट सतीश कुमार, चंद्रशेखर आजाद, विनय रतन आर्य के साथ मिलकर साल 2014 में भीम आर्मी की स्थापना की और आज के समय चंद्रशेखर की अगुवाई में 25 युवा भीम आर्मी संभालते हैं. ये भीम आर्मी दलित शब्द के खिलाफ है और अंबेडकरवादी सोच वालों का स्वागत करती है. वहीं आजाद ने समाज पार्टी के साथ राज्य में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और इस पार्टी की शुरुआत श्रीमान कांशीराम की 86वीं जयंती पर की. वहीं समय वो राजनीतिक करियर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं चंद्रशेखर चर्चा में तब आए जब हिंसा के आरोपों के बाद भीम आर्मी के मुख्य कर्ताधर्ता चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया था. चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने दलित समाज के हितों के लिए कई सारे काम किए हैं और इस वजह से दलित समाज के समेट लाखों की संख्या में उनके फोल्लोवेर्स हैं.
Chandrashekhar Ravan Social Media Accounts
फेसबुक- facebook.com/BhimArmyOfficial
इंस्टाग्राम-instagram.com/चंद्रशेखरज़ाद_रावण
यूट्यूब- youtube.com/c/BHEEMARMY
वेबसाइट– aazadsamajpartyk.org
इसी के साथ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मैसेज करके उनसे मुलाकात का समय ले सकते हैं. वहीं अपना समस्या या क्यों मिलना चाहते हैं इस बारे में जानकारी देंगे तो चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण खुद कांटेक्ट कर सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया के अलावा नीच दिए नंबर और पते पर पत्र लिखकर चंद्रशेखर आजाद से बात की जा सकती है.
- व्हाट्सएप नंबर-9808777741 (Chandrashekhar Azad Ravan Whatsapp Number)
- संपर्क नंबर- 8750987134 (Chandrashekhar Azad Ravan contact Number)
- पार्टी ज्वाइनिंग नंबर- 9851510044 (Chandrashekhar Azad Ravan Party Number)
How to meet Chandrashekhar Azad Ravan
3/22-सी-136, सी ब्लॉक गोकुलपुरगाव दिल्ली 110094, यदि आप इस पार्टी के सदस्य बनना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर एक आधिकारिक सदस्यता प्रपत्र डाउनलोड करके सदस्य बन सकते हैं किसी अन्य मामले में, आप उनकी वेबसाइट पर दिए गये नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से उनसे जुड़ सकते हैं.
Also Read- बाबा साहेब के विचारों पर चलकर दलितों की आवाज उठा रहे हैं ये 5 दलित क्रिएटर्स.