How to book Train for marriage – अकसर शादी विवाह के लिए जब हमें कहीं बरात लेकर दूर जाना होता है तो हमारे सामने ये आम समस्या होती है कि आखिर सभी बारातियों को आसानी से वहां तक कैसे ले जाया जाए. हम हर तरफ से हर तरह की कोशिशें करते हैं लें कुछ परिणाम सामने नहीं आता क्योंकि ऐसा कोई साधन याद ही नहीं आता जो सुगमता से यात्रा करवा सके और वो भी शादी की. और ट्रेन की तरफ हमारा ध्यान जाता नहीं होगा क्योंकि हम तो ये सोचते हैं कि भईया ट्रेन तो सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है और टिकट भी महंगा होगा तीसरा कि सबकी बुकिंग कैसे होगी सब अलग थलग होंगे.
ALSO READ: Top 5 Best coffee in World : ये हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन और महंगी कॉफी.
तो इसलिए ट्रेन का ख्याल ही हमारे जहाँ में नहीं आता. लेकिन आपको ये जानकर उतनी ही ख़ुशी होगी कि ट्रेन में शादी विवाह के लिए भी सुविधाएं हैं जिसमे आप कोच सेलेक्ट करके सभी बारातियों को आराम से बिनल अलग हुए यात्रा करवा सकते हैं. तो अगर आपके यहाँ कोई दूर दराज शादी कर रहा हो तो ट्रेन सुविधा की ओर एक नजर जरूर डालें. आज के इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि आखिर ट्रेन के कोच शादी के लिए कैसे बुक करें?
How to book Train for marriage
आईआरसीटीसी का फुल टैरिफ रेट या एफटीआर सर्विस, एक व्यक्ति या पूरी ऑर्गनाइज़ेशन को www.ftr.irctc.co.in के माध्यम से पूरी ट्रेन या कोच की बुकिंग करने में मदद करती है. व्यक्ति फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 2 कम 3 टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर, एसी सैलून, सेकंड सीटिंग जैसे कोच आराम से बुक कर सकते हैं.
IRCTC की FTR वेबसाइट से करें बुकिंग
पूरी ट्रेन या भारतीय रेलवे कोच की बुकिंग के लिए व्यक्ति को पहले आईआरसीटीसी की एफटीआर वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. बता दें, आईआरसीटीसी (irctc.co.in) का यूजर आईडी और पासवर्ड FTR की वेबसाइट पर काम नहीं करता है, इसलिए आपको नया आईडी और पासवर्ड चाहिए होगा.
ALSO READ: अगर कोई 2000 का नोट लेने से मना करे तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा निपटारा.
कोच और ट्रेन का चयन – How to book Train for marriage
आप ट्रेन के कोच को सेलेक्ट करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की एफटीआर वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करना होगा. इसके बाद आपको भारतीय रेलवे के कोच बुक करने के विकल्प में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. आपको ट्रेन के कोच को सेलेक्ट करने से पहले ही उस ट्रेन के समय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.
आपको इस वेबसाइट पर कोच के प्रकार और उससे जुड़ी हुई सारी जानकारी मिल जाएगी. इसमें आपको जानकारी को भरना होगा. सारी जानकारी को भरने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए भी आपको राशि देनी होगी.
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के अनुसार एफटीआर कोच और ट्रेनों के लिए ऑफलाइन बुकिंग देश भर के किसी भी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर जाकर की जा सकती है. इसके अलावा आप स्टेशन के मुख्य आरक्षण अधिकारी से अनुरोध करके भी ट्रेन के कोच अपनी शादी के लिए बुक कर सकती हैं.
क्या है कोच की रजिस्ट्रेशन फीस?
जानकारी भरने के बाद, वेबसाइट आपको उस पेज पर ले जाएगी जहां व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन राशि देनी पड़ेगी. आईआरसीटीसी की एफटीआर वेबसाइट के अनुसार, नई दिल्ली और मुंबई सेंट्रल के बीच यात्रा के लिए एसी कोच की रजिस्ट्रेशन राशि 50,000 रुपए के आसपास है.
ALSO READ: World Milk Day : दुनिया में ये 7 देश करते हैं सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन.
भारतीय रेलवे के अनुसार, एफटीआर कोच और ट्रेनों के लिए ऑफलाइन बुकिंग देश भर के किसी भी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर जाकर और उस स्टेशन के मुख्य आरक्षण अधिकारी से अनुरोध करके भी आप कोच बुक कर सकते हैं.
समय से पहले करना होगा बुक
अगर आप शादी के लिए ट्रेन में कोच बुक करने जा रहे हैं, तो कुछ बातें हैं जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए.
- लोग शादी की तारीख से कम से कम 6 महीने पहले और कम से कम 30 दिन पहले कोच बुक कर सकते हैं.
- एक व्यक्ति एक बार में शादी के लिए करीब 7 कोच रिजर्व रख सकता है.
- अगर कोई कोच बुक करता है, तो इसकी फीस 50 हजार है और अलग से कोच बुक करते हैं तो आपको 10 हजार और देंगे होंगे.
ALSO READ: ये हैं भारत के 10 सबसे ज्यादा कमाऊं रेलवे स्टेशन.