चाय के बाद सेकेंड ऑप्शन में कॉफी को रखा गया है क्योंकि जिन लोगों को चाय पीना पसंद नहीं है वो लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं तो वहीं चाय पीने वाले लोग भी कई बार कॉफी पी लेते हैं जिसकी वजह से दुनियाभर में बड़ी तादाद में कॉफी पीने के शौकीन है. वहीं कॉफी पीने वाले प्रेमियों के लिए दुनियाभर में कई सारे आउटलेट हैं जहाँ पर रोजाना हजारों लोग कॉफी पीने आते हैं और यहाँ पर महंगी कॉफी भी पीते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको बेस्ट कॉफी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन होने के साथ महंगी भी है.
Also Read- Top 5 Best Tea in the world : ये हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन चाय.
ओस्पिना डायनेस्टी कॉफी
बेहतरीन और महंगी कॉफी की लिस्ट में पहला नाम ओस्पिना डायनेस्टी कॉफी का है. ये ओस्पिना डायनेस्टी एक कोलंबियन कॉफी है जिसका टेस्ट बहुत ही बेहतरीन हैं. वहीं बेहतरीन टेस्ट होने की वजह से ये कॉफी महंगी भी है और इस कॉफ़ी की कीमत कीमत 1540 डॉलर प्रति पाउंड है.
ब्लैक आईवोरी कॉफी
वहीं इस लिस्ट में ब्लैक आईवोरी कॉफी भी शामिल है. ये ब्लैक आईवोरी कॉफी एक यूनिक कॉफी है. इसका प्रोसेस हाथियों के जरिये किया जाता है. कंपनी अपने हाथियों को अरेबिका कॉफी बीन्स खिलाती है और यह हाथी के पाचन सिस्टम से गुजरता हुआ मल के तौर पर बाहर निकलता है और फिर इससे यह कॉफी तैयार होती है और इस कॉफ़ी की कीमत 1500 डॉलर प्रति पाउंड है.
फिन्का एल एन्जेर्टो
फिन्का एल एन्जेर्टो कॉफी (Finca El Injerto coffee) भी दुनिया की बेहतरीन और महंगी कॉफ़ी की लिस्ट में शामिल है. एक पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, ये कोफ्फ्फे का टेस्ट बेहद ही लाजवाब है और इस कॉफ़ी की कीमत 500 डॉलर प्रति पाउंड
हाशिंडा एस्मेराल्डा गीशा
हाशिंडा एस्मेराल्डा गीशा कॉफी भी दुनिया की महंगी और बहत ही टेस्टी कॉफी की लिस्ट में शामिल है. इस कॉफी की कीमत 120 डॉलर प्रति पाउंड ($120 per pound)
कोपि लुवाक
कोपि लुवाक भी दुनिया की सबसे महंगी और पॉपुलर कॉफी है. यह भी एक ऐसी वेरायटी है जिसे जानवरों को खिलाकर प्रोसेस किया जाता है. कंपनी इस कॉफी बीन्स को सिवेट बिल्लियों को खिलाई जाती है और उनके मल से यह बीन्स प्रोसेस होकर बाहर निकलती हैं और फिर इसे तैयार किया जाता है. इसकी कीमत 600 डॉलर प्रति पाउंड ($600/pound) है.
Also Read- घर में काला सांप देखना और निकलना कैसा माना जाता है?.