भारत की सबसे लोकप्रिय दोपहिया वाहन कंपनियों में से एक होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जुलाई 2024 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने के दौरान 4,83,100 यूनिट्स बेचीं, जो साल-दर-साल 43% की वृद्धि दर्शाती है। इस बीच खबर है कि कंपनी ने मध्य प्रदेश में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जापानी कंपनी होंडा ने राज्य में 30 लाख स्कूटर और मोटरसाइकिल बेचकर एक अलग रिकॉर्ड बनाया है। जून 2001 में अपना परिचालन शुरू करने के बाद, HMSI लगातार ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग उत्पाद पेश करती रही है और इसी के चलते आज यह हीरो मोटोकॉर्प को कड़ी टक्कर दे रही है।
इन टू व्हीलर की डिमांड ज्यादा
एक्टिवा स्कूटर मध्य प्रदेश में होंडा का सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल है। इसके बाद 125 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल (शाइन 125 और एसपी 125) की राज्य में काफ़ी मांग है। इसके अलावा, नई शाइन 100 ने उन ग्राहकों को काफ़ी आकर्षित किया है जो अपनी ज़िंदगी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किफ़ायती कीमत पर वैल्यू फॉर मनी टू-व्हीलर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे थे।
सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर ने दी जानकारी
होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के निदेशक योगेश माथुर ने कहा, “मध्य प्रदेश में 30 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूना ब्रांड होंडा में ग्राहकों के भरोसे का प्रमाण है। यह उपलब्धि हमारी टीम और डीलर भागीदारों के अथक प्रयासों का परिणाम है जो ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हम मध्य प्रदेश के लोगों से मिले समर्थन के लिए आभारी हैं और उनके जीवन में खुशियाँ लाने वाले उत्पाद प्रदान करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
होंडा के पॉपुलर मोटरसाइकल और स्कूटर
होंडा के स्कूटर लाइनअप में चार लोकप्रिय मॉडल हैं, जिनमें 110 सीसी सेगमेंट में एक्टिवा और डियो और 125 सीसी सेगमेंट में एक्टिवा 125 और डियो 125 शामिल हैं। वहीं, नौ रोमांचक मोटरसाइकिल मॉडल उपलब्ध हैं, जिनमें 100-110 सीसी क्षेत्र में शाइन 100, सीडी 110, ड्रीम डीलक्स और लिवो और साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में शाइन 125 और एसपी 125 शामिल हैं। होंडा ने 160 सीसी बाजार में यूनिकॉर्न और एसपी 160 जैसी बाइक पेश की, इसके बाद 180-200 सीसी सेगमेंट में हॉर्नेट 2.0 और सीबी200एक्स जैसी दिलचस्प बाइक पेश कीं। उसके बाद, बिगविंग डीलरशिप होंडा की लग्जरी मोटरबाइक बेचती हैं, जिनका आकार 300 सीसी से 1800 सीसी तक है।
और पढ़ें: बाइक चलाने से पहले जान लें क्या हो सकते हैं नुकसान, खराब सड़कें साबित हो सकती हैं जानलेवा