यूट्यूब के ऐसा प्लेटफार्म जिसके जरिए कई युवा स्टार बन गये और आज के समय में जहाँ इन लोगों के करोड़ो फोल्लोवेर्स हैं तो वहीं ये लोग यूट्यूब के जरिए करोड़ो रूपये की कमाई भी कर रहे हैं. भारत के यूट्यूबर की गिनती में कई युवा चेहरों का नाम सामने आता है लेकिन भारत की एक यूट्यूबर है जिनको वीडियोज देखने के बाद ऐसा लगता है कि सीखने और अपना जुनून पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती.
Also Read- ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर कंटेंट क्रिएटर्स, YOUTUBE से करते हैं करोड़ों की कमाई.
85 साल की उम्र में शुरू किया सफ़र
भारत की जिस यूट्यूबर की हम बात कर रहे हैं उस यूट्यूबर का नाम विजय निश्चल है जिनकी उम्र 85 साल हैं. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ो फैन्स है जो उन्हें देखना और सुनना पसंद करते हैं. विजय निश्चल यूट्यूब हैंडल ‘दादी की रसोई’ से काफी मशहूर हैं और वो कुकिंग से जुडी वीडियोज बनती है.
यूट्यूबर विजय निश्चल ने यूट्यूब पर अपने सफर की शुरुआत 85 साल की उम्र में की और ये सफर उनके पोते कृष के जरिए शुरू हुआ. विजय निश्चल के पोते ने उन्हें एक चैनल शुरू करने का सुझाव दिया था और उनके पोते ने ‘दादी की रसोई’ नाम से उनका चैनल बनाया जिस पर उन्होंने कुकिंग की वीडियोज डाली और देखते ही देखते वो फेमस हो गयी.
इस तरह यूट्यूब पर फेमस हुई विजय निश्चल
विजय निश्चल के फेमस होने का किस्कीसा भी जबरदस्त है जब उन्होंने ड्रेक के गाने पर थिरकते हुए “एगलेस केक” की रेसिपी शेयर की. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “एगलेस केक फ़ुट.दादी ड्रेक. इस दौरान यूट्यूबर विजय निश्चल का ये विडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है और उन्होंने अपने डांस वीडियो से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और देखते ही देखे उनके फॉलोअर्स 100 से 1000 और 1000 से 3 लाख हो गये.
दादी को स्टार्स भी करते हैं फॉलो
विजय निश्चल पालक पकौड़े से लेकर इमली चटनी और शाही टोस्ट बनाने की कई सारी विडियो बना चुकी हैं. विजय के अपने यूट्यूब चैनल पर 72 वीडियो पोस्ट किए गए हैं और इस समय उनके सब्सक्राइबर संख्या 3 लाख 40 हज़ार से ज्यादा है. वहीं इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.2 मिलियन फोल्लोवेर्स हैं. वहीं उनके फैन्स की लिस्ट में कई स्टार भी है जो उन्हें फॉलो करते हैं.
एक मीडिया इंटरव्यू में दादी कहती हैं कि ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना लोकप्रिय हो जाऊंगा, इतनी तेजी से और यह मुझे आश्चर्यचकित करता है कि मुझे दर्शकों से इतना प्यार कैसे मिल रहा है.” वह कभी भी बहुत साहसिक किसी चीज़ का हिस्सा नहीं रही हैं, लेकिन सरल और ज़मीन से जुड़े रहने में उन्हें बहुत गर्व है, जिसे वह हर दिन कायम रखती हैं.