बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होने वाला है। जिसके मद्देनजर गुरुवार शाम से आचार संहिता लागू हो जाएगी और चुनाव प्रचार थम जाएगा। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है।
राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। पिछले 10 सालों से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शासन कर रही TMC लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिशों में है। दूसरी ओर BJP ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
बीजेपी के तमाम बड़े नेता, केंद्रीय मंत्री, गृहमंत्री यहां तक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी लगातार रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी बीच TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने BJP और पीएम मोदी को निशाने पर लिया है।
TMC सांसद के निशाने पर मोदी
महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार ट्वीट कर BJP पर हमला बोला है। TMC सांसद ने ट्वीट कर लिखा, ‘पीएम मोदी कह रहे हैं दीदी ओ दीदी, जबकि बंगाल की जनता कह रही है मोदी गो मोदी।’
महुआ ने एक अन्य ट्वीट में पीएम आवास योजना के एक फर्जी पोस्टर को लेकर सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट में पीएम आवास योजना के एक पोस्टर में लक्ष्मी के जिक्र को लेकर कहा कि जिस तरह उसे बिना घर दिए बीजेपी ने फोटो लगवा दी, वैसे ही मेरे खिलाफ ट्रोल सेना फेक न्यूज फैला रही है।
अखबरों में दिखा था बीजेपी का फर्जी विज्ञापन!
दरअसल, 25 फरवरी को लगभग सभी अखबारों के पहले पेज पर एक विज्ञापन छपा था। जिसमें पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास के लाभार्थियों को लेकर बात कही गई थी। उस विज्ञापन में पीएम मोदी के साथ लक्ष्मी नाम की एक महिला की फोटो दिखाई गई थी और दावा किया गया था कि उन्हें पीएम आवास योजना के तहत घर मिला है।
लेकिन हकीकत सबकी सोच से परे निकली। कुछ न्यूज चैनलों की पड़ताल में इस बात की पुष्टि हुई कि जिस महिला की तस्वीर विज्ञापन में पीएम मोदी के साथ दिखाई गई, वास्तव में वह 500 रुपये भाड़े के एक मकान में रहती है। महिला को पता ही नहीं है कि उसकी यह तस्वीर कब ली गई। लक्ष्मी का कहना है कि पीएम आवास योजना के तहत उन्हें मकान मिलना तो दूर, उन्हें इस मामले में कोई जानकारी भी नहीं है।
मामला सामने आने के बाद बीजेपी और मोदी सरकार की जमकर फजीहत हुई। एक ओर बीजेपी बंगाल जीतने का दावा कर रही है तो वहीं, दूसरी ओर झूठे विज्ञापन सरकार के पोल खोलते भी दिख रहे हैं।
30 सीटों पर पहले चरण का चुनाव
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। इन 30 सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत 27 मार्च को इवीएम में कैद हो जाएगी। जिसके बाद दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होना है। चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।