हाल ही में उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक हत्याकांड की घटना हुई और इस हत्याकांड में 6 लोग मार गये. वहीं इस हत्याकांड के बाद सीएम योगी के एक्शन लिया. जहाँ इस घटना के बाद योगी सरकार ने एक बड़ी कारवाई की और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही राजस्व विभाग द्वारा इस घटना में मारे गये प्रेमचंद यादव के घर को गिराने की कारवाई की तो वहीं अब राजस्व विभाग के काम को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निर्देश दिया है और इस निर्देश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही है.
सीएम योगी ने राजस्व विभाग को दिया निर्देश
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामांतरण, वरासत, पारिवारिक बंटवारे, पैमाइश जैसे आमजन से जुड़े राजस्व वादों के निस्तारण में अनावश्यक लेटलतीफी पर कड़ी नाराजगी जताई और इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्व वादों में ‘तारीख पर तारीख’ की प्रवृत्ति कतई स्वीकार नहीं की जा सकती. ऐसा करने वाले लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि राजस्व कर्मियों के विरुद्ध तो कार्रवाई होगी ही, आवश्यकतानुसार मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की भी इस पर जवाब देना होगा.
जनता दर्शन में योगी ने सुनी लोगों की फरियाद
इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 225 फरियादियों की समस्याएं सुनीं साथ इन समस्यायों को लेकर कार्रवाई करने की बात कही.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व राजस्व से संबंधित मामलों में अधिकारीयों को निर्देश दिया कि इस मामलों का जल्द समाधान कराएं और कार्रवाई ऐसी हो कि लोगों को दोबारा परेशान न होना पड़े. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को सबक सिखाया जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिनके पास पक्का आवास नहीं है, उन्हें पीएम-सीएम आवास योजना के जरिए मकान मिलेगा और इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण उसकी संतुष्टि के मुताबिक कराया जाएगा. वहीं सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि परेशान मत होइए, समस्या समाधान के लिए त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने दी कार्रवाई करने के निर्देश
आपको बता दें, मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गए और इन लोगों की फरियाद दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक-एक कर सभी लोगों की समस्याएं सुनीं साथ ही उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को जरूरी निर्देश के साथ दिया कहा कि हर मामले में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.