अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर पिछले दिनों नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया। दरअसल, उसी स्टेडियम का नवीनीकरण हुआ, सीटें बढ़ी, सुविधाएं बढ़ी और नाम भी बदल दिया गया। जिसके बाद विपक्षी पार्टियों की ओर से इस मामले पर जमकर सवाल उठाए गए।
इसी बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी (Subramanian Swamy) ने इस मुद्दे पर बीजेपी को निशाने पर लिया है। सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम को सिर्फ मोटेरा स्टेडियम कहे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा बोलना झूठ है।
बीजेपी सांसद का पूरा बयान
पूर्व केंद्रीय मंत्री (Subramanian Swamy) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘जब कोई यह कहता है कि मोदी स्टेडियम का पुराना नाम मोटेरा स्टेडियम था तो वह झूठ बोलता है। क्या सरदार पटेल स्टेडियम नाम नहीं था?’ इस मामले पर विपक्ष पार्टियों की ओर से भी सवाल उठाए गए थे। जिसके बाद गुजरात सरकार की ओर से इस प्रतिक्रिया सामने आई थी।
गुजरात सरकार की ओर से कहा गया था कि सरदार पटेल के नाम स्पोर्ट्स एन्क्लेव बन रहा है। इस एन्क्लेव के अंतर्गत ही स्टेडियम होगा, जो उसका एक हिस्सा है। स्पोर्ट्स एन्क्लेव में फुटबॉल, हॉकी समेत तमाम खेलों के लिए व्यवस्था की जाएगी।
वहीं, उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय गृमंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। ऐसे में इसका नाम उन पर ही रखा गया है। उन्होंने कहा, वह जब सूबे के सीएम थे, तब ही उन्होंने इसके बारे में प्लान बनाया था और अब जाकर वह साकार हुआ है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम नहीं है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
बता दें कि अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम का पुनर्निर्माण हुआ है और 1.10 लाख लोगों के बैठने की क्षमता वाला स्टेडियम तैयार किया गया है। नवनिर्माण के बाद इसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है।
मौजूदा समय में यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। अगर दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की बात करें तो वह उत्तर कोरिया में स्थित है, जिसमें 1.50 लाख से ज्यादा लोग एक साथ बैठ सकते हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी कई मुद्दों पर अपनी ही पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते रहते हैं। किसान आंदोलन पर उन्होंने बीजेपी सरकार से उलट अपनी राय रखी थी। वहीं, तेल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर भी उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लिया था।