अमीन पूनावाला ने नार्को और पोस्ट नार्को टेस्ट में किया खुलासा
श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने नार्को और पोस्ट नार्को टेस्ट में एक बड़ा खुलासा किया है और ये खुलासा श्रद्धा की हत्या करने और उसके बाद उसके टुकड़े करने को लेकर है.
Also Read- जिल्लू यादव का हुआ निधन, 26/11 हमले में आतंकियों से लड़ी थी लड़ाई.
गला दबाकर करी हत्या और चाइनीज चौपर से किए टुकड़े
नार्को और पोस्ट नार्को टेस्ट में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करी और उसके बाद शव के टुकड़े करने के लिए चाइनीज चौपर का भी इस्तेमाल किया. इसी के साथ आफताब ने नार्को टेस्ट में ये भी जानकारी दी कि उसने जिस आरी से श्रद्धा के शव को काटा था, उस आरी को गुरुग्राम में अपने दफ्तर के पास झाड़ियों में कहीं फेंक दिया था.
श्रद्धा का सिर जंगल में और समुद्र में फेका मोबाइल
इसी के साथ नार्को और पोस्ट नार्को टेस्ट में आफताब ने ये भी बताया कि शव के टुकड़े करने एक बाद उसने श्रद्धा के सिर का हिस्सा उसने महरौली के जंगलों में और उसका मोबाइल मुंबई के समुद्र में फेंका था
एक जैसे थे सभी जवाब
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आफताब ने अपने नारको टेस्ट और पोस्ट नार्को टेस्ट में सभी सवालों के बिल्कुल एक जैसे जवाब दिए हैं. वहीं आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट इसलिए कराया गया था, ताकि ये पता चल सके कि आफताब ने नार्को टेस्ट के दौरान जो जवाब दिए हैं, वहीं जवाब वो पूरे होश में पोस्ट नार्को टेस्ट के दौरान भी देगा या नहीं. इसी के साथ पॉलीग्राफ व नार्को जांच और पुलिस पूछताछ के दौरान समान जवाब दिए हैं.
35 टुकड़े कर फेंके थे जंगल में
आपको बता दें कि मुंबई निवासी श्रद्धा वालकर की उसके लिव-इन-पार्टनर ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसके बाद शव के 35 टुकड़े कर 300 लीटर फ्रिज में तीन सप्ताह तक रखे रहा,रोज उसका चेहरा देखता. उसके बाद प्लानिंग कर आफताब ने महरौली के जंगल में शव के टुकड़े फेंकना शुरु कर दिया. खास बात यह रही कि शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए रात दो बजे निकलता था. वहीं पुलिस में जाँच में शव का सिर का हिस्सा नहीं मिला था.