राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (RAJPA) के संस्थापक शेर सिंह राणा ने योगी सरकार से एक अपील की है और ये अपील उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती को लेकर है. दरअसल, योगी सरकार से राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (RAJPA) के संस्थापक शेर सिंह राणा ने उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल में जो आयु सीमा है उसे बढ़ाने की अपील की है.
Also Read- कोर्ट परिसर में मुजरिम के तौर पर जाने वाले इस शख्स को आज कैसे मिल रहा है उचित सम्मान
शेर सिंह राणा ने की सरकार से अपील
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल की 62000 भर्तियां की जा रही हैं. वहीं इन भर्तियों में जो सामान्य जाति के लिए आयु सीमा है उसे योगी सरकार ने कम किया है जिसके बाद आयु बढ़ाने की मांग की जा रही हैं. वहीं इस आयु सीमा को लेकर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (RAJPA) के संस्थापक शेर सिंह राणा ने एक फेसबुक पर अपने पेज के जरिए विडियो शेयर किया है और इस विडियो में उन्होंने आयु ज्यादा करने की अपील की है.
सामन्य वर्ग की आयु सीमा में हो बदलाव
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (RAJPA) के संस्थापक शेर सिंह राणा ने अपने विडियो में कहा है कि जो उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्तियां में जो सामान्य वर्ग के लिए जो उम्र सीमा थी उसमे योगी सरकार ने परिवर्तन किया है और इस आयु को 18 से 22 साल कर दिया था. वहीं अपनी विडियो से शेर सिंह राणा ने योगी सरकार से कहा है कि दूसरे समज के लोगों कि आयु सीमा 22 से 28 है इसलिए योगी सरकार सामान्य जाति के लिए भी यही आयु सीमा कर दें, ताकि सामान्य वर्ग को कोई नुकसान न हो. आयु सीमा घटाने से सामान्य वर्ग के लोगों को जो पुलिस में भर्ती होने का सपना है वो टूट जाता है साथ जो भी पुलिस की भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है उन्हें नुकसान न हो.
शेर सिंह राणा ने की अपील
वहीं अपनी विडियो शेर सिंह राणा ने ये भी कहा कि जो ऐज लिमिट है उसे बड़ा दीजिये और इसके लिए हमारी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (RAJPA) पार्टी उत्तर प्रदेश एक कई जिलों में ज्ञापन दे रही है. इसी के साथ राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (RAJPA) के संस्थापक शेर सिंह राणा ने ये भी कहा कि अगर आप चाहते हैं कि कि आयु सीमा में बदलाव हो तो हमारा साथ दें.
इस वजह से हुई आयु सीमा में छूट की मांग
आपको बता दें, कोरोना काल में भी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती नहीं हुई है, जिसकी वजह से अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं. या मनाग इसलिए कि जा रही है क्योंकि कोरोना काल में भर्ती नहीं होने की वजह से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पिछले 2 वर्षों से पुलिस भर्ती में शामिल नहीं हुए हैं. वहीं, इसकी वजह से लाखों अभ्यर्थियों की आयु सीमा भी खत्म हो गई है.
Also Read- लोकतंत्र के हथियार ‘वोटिंग मशीन’ को लेकर गरजे शेर सिंह राणा.