Jyoti Maurya Fraud Case Details in Hindi – पति से विवाद को लेकर सुर्खियों में आई उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ उनके पति ने अनियमित सम्पति के लेन देन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच यूपी शासन के गृह विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस मामले में शासन के निर्देश पर प्रयागराज में तीन सदस्यीय जाँच कमेटी बनाई गई है, कमेटी को 15 दिनों में जांच खत्म करने का आदेश दिया गया है. अब शासन ने ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बयान दर्ज करने के लिए दोनों को नोटिस जारी कर दिया है. गृह विभाग ने आलोक को साक्ष्य के साथ बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया है. वहीं, जांच कमेटी ने ज्योति मौर्या के 6 अलग-अलग बैंक खातों का ब्योरा मांगा है. जांच कमेटी पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है.
और पढ़ें: जिसके साथ SDM ज्योति का अफेयर, उसके घर पर मचा बवाल, जानें सबकुछ
33 करोड़ के लेन-देन का मामला
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी के खिलाफ कई सबूत जमा कराए हैं, जिसमें एक 32 पन्ने की डायरी भी शामिल है. इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि आलोक ने कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी कमेटी को सौंपी है. यूपी तक के मुताबिक, आलोक ने जो डायरी जांच कमेटी को सौंपी है, उसमें 33 करोड़ से अधिक के लेन-देन का ब्योरा दर्ज है. आलोक मौर्या का आरोप है कि ज्योति ने पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार किया है और अकूत संपत्ति बनाई है. जांच कमेटी ने लखनऊ के कुछ कार्यालयों से भी दस्तावेज जुटाए हैं, जो इस जांच में अहम किरदार निभा सकते हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही जांच कमेटी ज्योति और आलोक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.
आलोक मौर्या के अपने पत्नी पर आरोप
आपको बता दें कि हाल ही में ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya Fraud Case Details) का मामला काफी ज्यादा वायरल हुआ था, जिसे लेकर देश भर में लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी. दरअसल आलोक ने ज्योति के ऊपर आरोप लगाया था कि पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति ने उनसे दूरी बना ली और उसका संबंध एक अन्य अधिकारी मनीष दूबे के साथ हो गया. इस मामले के सामने आने के बाद हर रोज इस केस में नए-नए खुलासे होते गए.
आलोक मौर्या ने ये कहा था कि उनकी पत्नी मनीष दूबे से फेसबुक पर मिली थी और उसके बाद उनकी नजदीकियां बढ़ती चली गई. आलोक ने खुलासा किया था कि एक बार ज्योति काम के बहाने लखनऊ गई थी. उनके पीछे पीछे आलोक भी पहुंच गए. लखनऊ में आलोक को पता चला कि वह किसी काम से नहीं बल्कि मनीष नाम के शख्स से मिलने आई थी. दोनों ने होटल भी बुक किया था और साथ में रात भी बिताई थी. इसके बारे में आलोक ने जब ज्योति मौर्या से पूछा तो उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि मैं मनीष से प्यार करती हूं और उससे शादी करना चाहती हूं.
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच आरोप प्रत्यारोप चलते रहे. ज्योति के पिता ने भी आलोक पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं, ज्योति ने भी आलोक को कोर्ट में देख लेने की बात कही. अब दोनों को शासन के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है.
और पढ़ें: पति को कोसती नजर आईं एसडीएम ज्योति मौर्या, भद्दी भद्दी गाली देते वीडियो वायरल
कौन हैं ज्योति मौर्या ? Jyoti Maurya Fraud Case Details
ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya Fraud Case Details) उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी हैं, जिनका जन्म 1990 में वाराणसी के चिरईगांव में हुआ था. ज्योति की शादी 2010 में आलोक मौर्या के साथ हुई थी. 2015 में उन्हें जुड़वां बेटियां भी हुईं पर वह अपने पति के साथ खुश नहीं थी. उसी वर्ष यानी 2015 में ही ज्योति मौर्या का सेलेक्शन हो गया. उन्होंने वर्ष 2015 में UPPSC की परीक्षा पास की और 16वीं रैंक हासिल की थीं. इसके बाद पति पत्नी और परिवार के बीच दूरियां बढ़ने लगी. ज्योति मौर्या ने अप्रैल 2023 में अपने पति और ससुराल वालो के खिलाफ दहेज़ के मामले की FIR भी दर्ज करवाई थी. उनसे पहले उनकी जेठानी ने भी अपने देवर यानी आलोक के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. अब इस मामले में आगे क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी.