अप इस खबर से भली भांति अवगत होंगे बीते 19 मई को आरबीआई ने 2000 के नोटों को बंद करने का फैसला लिया है. जिसके चलते देश भर के लगभग सारे बैंकों ने नोट वापसी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. जिसके लिए बैंक ने बाकायदा गाइड लाइन भी जारी की है कि किसी को भी नोट चंगे करवाने में कोई समस्या नहीं होने वाली. और चंगे करने के लिए 30 सितम्बर तक का वक़्त भी दे रखा है. अब RBI की सालाना रिपोर्ट में 500 रुपये के नोटों को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. दो हजार के नोटों को बदलने के लिए दी गई 30 सितंबर की मियाद पूरी होने से पहले ही केंद्रीय बैंक के सामने 500 रुपये के नोटों से जुड़ी ये मुश्किल सामने आ गई है.
28.5.23
In Int based Ops,Troops of BOP-Nawada @BSF_SOUTHBENGAL foiled the smuggling attempt of Fake Indian Currency Note(FICN) & recovered a packet containing 200 notes of ₹ 500 denominations with face value of ₹ 01 Lakh,being smuggled to India by throwing over border fencing. pic.twitter.com/R74ZB0wTqk— BSF_SOUTH BENGAL: KOLKATA (@BSF_SOUTHBENGAL) May 29, 2023
ALSO READ: भारत में कब-कब हुई नोटबंदी, 10,000 का नोट हुआ था बैन.
दरअसल, 2000 रुपये के गुलाबी नोट बंद होने के बाद अब देश में सबसे बड़ा ये करेंसी नोट रिजर्व बैंक के लिए बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं. वहीँ अगर हम रिपोर्ट्स की माने तो 500 के नकली नोट की घुसपैठ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 2022-23 में 500 रुपये के करीब 91 हजार 110 नकली नोट पकड़े गए थे, जो 2021-22 के मुकाबले 14.6 फीसदी ज्यादा है. 2020-21 में 500 रुपये के 39,453 नकली नोट पकड़े गए थे. जबकि 2021-22 में 76 हजार 669 के नकली नोट पकड़े गए थे.
2000 के नकली नोटों की संख्या घटी
नकली नोटों (Fake Currency) की बरामदगी के मामलों में 500 रुपये के नोट के अलावा 2000 रुपये के नकली नोट भी शामिल रहे. हालांकि पिछली बार की तुलना में अगर इस बार की तुलना करें तो इनकी संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि इनकी संख्या में कमी दर्ज की गई है और वित्त वर्ष 2022-23 में 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या 28 फीसदी घटकर 9 हजार 806 नोट रह गई.
500 और दो हजार रुपये के नोटों के अलावा 100, 50, 20, 10 रुपये के भी नकली नोट पकड़े गए हैं. RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकिंग सेक्टर में पकड़े गए नकली नोटों की कुल संख्या 2 लाख 25 हजार 769 रही, जबकि पिछले साल 2 लाख 30 हजार 971 के नकली नोट मिले थे.
ALSO READ: अगर कोई 2000 का नोट लेने से मना करे तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा निपटारा.
20 रुपये के नकली नोटों की बढ़ी घुसपैठ
इस साल 500 रुपये के अलावा 20 रुपये के नकली नोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2022-23 में 20 रुपये के नकली नोटों में 8.4 फीसदी की तेजी आई है. वहीं 10 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 11.6 फीसदी, 100 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 14.7 फीसदी की कमी आई है.
नकली नोट के अलावा आरबीआई ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में नोटों पर होने वाली छपाई की भी पूरी जानकारी दी है. आरबीआई ने 2022-23 में कुल 4 हजार 682.80 करोड़ रुपये नोट छापने के लिए खर्च किए थे. 2021-22 में छपाई का खर्च 4 हजार 984.80 करोड़ रुपये था
10 और 500 के नोटों की सर्कुलेशन में बड़ी हिस्सेदारी
अगर सर्कुलेशन की बात करें, तो सबसे ज्यादा सर्कुलेशन में 10 रुपये और 500 रुपये के नोट मौजूद हैं. 31 मार्च, 2023 तक वॉल्यूम के हिसाब से देश के कुल करेंसी सर्कुलेशन का 37.9 फीसदी 500 के नोट है. इसके बाद 10 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 19.2 फीसदी है. ऐसे में 500 रुपए के नकली नोटों को सिस्टम से साफ करना RBI की बड़ी जिम्मेदारी है.
ALSO READ: Exclusive: 2000 के नोट पर हुए एक्शन पर क्या है पब्लिक का रिएक्शन?