8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी पर आते हैं और आतंकवाद पर लगाम लगाने साथ ही ब्लैक मनी खत्म करने के लिए एक घोषणा करते हैं. पीएम कहते हैं आज रात के 8 बजे से 500 और 1000 रुपये नोटलीगल टेंडर नहीं रहेंगे यानि कि 500 और 1000 रुपये नहीं चलेंगे. जिसके बाद देश में भूचाल आ जाता है. वहीं इस घोषणा के बाद ये भी जानकारी मिलती है कि पुराने 500 और 1000 रुपये के जगह नए रंग के नोट आएंगे. जिसके बाद देश के लोग अपने पुराने नोटों को नए नोट से बदलने के लिए बैंक की लाइन में लगते हैं. जहाँ पुराने नोटों में से 500,100, 50, 20,10 की जगह नए रंग के नोट जारी हुए तो वहीं 2000 के गुलाबी और 200 के नारंगी रंग के नोट भी जारी हुए और इस समय पुराने नोट की जगह नए रंग के नोट लोगों के पास है लेकिन अब सरकार ने 2000 के नोट भी बैन कर दिए हैं. यानि कि जैसे 500 और 1000 के नोट बैन हो गए थे वैसे ही अब 2000 का नोट भी तय समय के बाद बैन हो जायेगा. वहीं 2000 नोट बैन होने को लेकर आम जनता ने अपनी राय दी है.
Also Read- 2000 के नोटों पर RBI के फ़ैसले से मची खलबली, जानिए इससे जुड़ी एक एक बात.
आम जनता को फिर से हो सकती है बड़ी परेशानी
दरअसल, नेड्रिक न्यूज़ ने जनता के बीच जाकर सवाल किया वहीं इस सवाल पर एक महिला ने जवाब दिया है कि सरकार के इस फैसले से आम जनता को फिर से बड़ी परेशानी होने वाली है जैसे पहली बार आम जनता परेशान हुई थी वैसे ही इस 2000 के नोट को बदलवाने के बाद के लिए फिर से आम जनता परेशान होगी. इसी के साथ इस महिला ने ये भी कहा कि मोदी सरकार क्या कर रही है क्यों ये फैसला ले रही है कुछ समझ नहीं आ रहा है कहते हैं ब्लैक मनी को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया हैं लेकिन मुझे ये कदम सही नहीं लगता है. जिसने पैसा सेट करना होगा उसने सेट कर लिया होगा अब आम इंसान को परेशानी होने वाली है.
लोगों ने बताया इस फैसले को सही
इसी के साथ 2000 नोट के बंद होने को लेकर एक शख्स ने कहा कि मोदी सरकार जो भी फैसला लेती है वो सही लेती है और ऐसी कोई दिक्कत नहीं है आराम से 30 सितम्बर तक अपना पैसा जमा करो कोई दिक्कत नहीं है. इसी के साथ एक और शख्स ने कहा कि जो भी फैसला लिया है वो सही है आम जनता के पास इतना पैसा है भी नहीं उनके पास में तो 2000 का नोट देखने को भी नही मिलता है नेताओं के पास पैसा हैं उनको परेशनी होगी.
नए नोट आ नही रहे थे बाकि जो है नोट वो हो रहे हैं गंदे
वहीं एक दुकानदार ने इसे एक बड़ी समस्या बताया इस दुकानदार ने कहा कि जब इस बात की खबर लोगों को हुई है वो 100 रूपये की चीज को खरीदने के लिए 2000 का नोट दे रहा हैं और इसकी वजह से हमें बड़ी परेशनी हो रही है. वहीं एक शख्स ने कहा कि जो हो रहा है अच्छा हो रहा है नए नोट आ नही रहे थे बाकि जो नोट वो गंदे हो रहे थे. इसलिए मोदी सरकार का ये फैसला सही है. वहीं ज्यादातर लोगों ने मोदी सरकार के इस फैसले को सही बताया है
Also Read- जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है, वो कहां और कैसे बदलेगें 2000 का नोट?.