Exchange of 2000 notes Tips – रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने शुक्रवार को दो हज़ार की नोटों पर बड़ा फैसला लिया है दरअसल रिज़र्व बैंक ने 2000 की नोटों को सर्कुलेशन से बंद करने का फैसला लिया हुआ है. लेकिन साथ ही 30 सितम्बर तक की मोहलत भी दी है कि आपके पास या किसी के पास भी भी अगर पैसा बचा हो तो वो बैंक के जरिए एक्सचेंज करवा सकते हैं.3
₹2000 Denomination Banknotes – Withdrawal from Circulation; Will continue as Legal Tenderhttps://t.co/2jjqSeDkSk
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 19, 2023
ताकि आमजन को पिछली बार की तरह बैंकों में लाइन न लगानी पड़े. लेकिन इन सब से परे जो ग्रामीण इलाके हैं उन लोगों में काफी अफरा तफरी मचेगी जिसकी वजह है उनतक गलत जानकारी का पहुंचना या किसी व्यक्ति के जरिए गलत खबर सुनने से. 2000 रुपये नोट को लेकर अभी भी लोगों के दिमाग में कई सवाल घूम रहे हैं. इनमें से एक है कि जिनके पास बैंक खाता नहीं है, वो फिर कैसे 2000 रुपये के नोट को कैसे एक्सचेंज करा पाएंगे?
ALSO READ: 2000 के नोटों पर RBI के फ़ैसले से मची खलबली, जानिए….
आसान तरीके से करवा सकते हैं एक्सचेंज
आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे. यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा. इसके लिए 23 मई से 30 सितंबर का तक का वक्त निर्धारित किया गया है. रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. यानी बैंक अब ग्राहकों को 2000 के नए नोट नहीं देंगे. और ऐसे में अब सम्भावना है कि सरकार कोई नई करेंसी लांच करे.
बिना खाता धारक वाले कैसे कराएं?
अब भाई सवाल तो ये है न कि जिसके पास बैंक में खाता ही नहीं है उसके पास अगर 2000 के नोट हैं तो वो क्या करेगा क्या वो अपने पैसे को बेकार समझने लगे? नहीं. रिजर्व बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च से एक बार में 20,000 रुपये तक की सीमा तक के 2000 रुपये के नोट बदलाव सकता है. यानी बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है. रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि नोट बदलने की सुविधा निशुल्क होगी.
RBI is slowly withdrawing the Rs. 2000 note from circulation. This is not demonetization – the notes will continue to be legal tender. You have till September 30, 2023 to deposit Rs. 2000 notes and either exchange them to other notes, or just keep the money in your account. pic.twitter.com/rfO9TUHzHW
— Deepak Shenoy (@deepakshenoy) May 19, 2023
नोट बदलने के लिए RBI की गाइडलाइन्स
- 23 मई से किसी भी बैंक में बदले या जमा किए जा सकेंगे.
- 30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक के ब्रांच में 2000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे.
- एक बार में 20,000 रुपये बदले या बैंक में जमा किए जा सकेंगे.
- आरबीआई की 19 शाखाओं में भी नोट बदले जा सकेंगे.
- मतलब ये हुआ कि आरबीआई और बाकी सभी बैंकों में नोट बदलवा सकेंगे.
- इस FAQs के मुताबिक एक बार में 20000 रुपये वापस किए या बदले जा सकते हैं.
- एक बार में कुल रकम 20000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है.
2018 में बंद हो गयी थी छपाई
Exchange of 2000 notes Tips – आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था. साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था.
क्या है नोटबंदी?
एक तरह से इसे मिनी नोटबंदी ही कहा जा सकता है. केवल समय थोड़ा ज़्यादा दिया गया है नोट बदलने या वापस करने के लिए जिससे लोगों में घबराहट ना फैले.
ALSO READ: RBI Circular: 2000 के नोट में चिप ढूंढने वाले एंकर्स ने RBI…