आरबीआई ने बीते शुक्रवार को 2000 के नोटों को बंद करने का एलान कर दिया है जिसकी खबर सुनकर कर देश भर में एक बार फिर 2016 की तरह अफरातफरी मच गई है. लोग अपने 2000 के नोट को लेकर इधर उधर भाग रहे हैं कि कहीं बस चल जाए लेकिन RBI ने साथ में ये भी जारी किया है कि लोगों को परेशां होने की जरूरत नहीं क्योंकि इसका इस्तेमाल आप 30 सितम्बर तक कर सकते हैं इसलिए किसी भी तरह के सोशल मीडिया की अफवाह में ना आएं.
₹2000 Denomination Banknotes – Withdrawal from Circulation; Will continue as Legal Tenderhttps://t.co/2jjqSeDkSk
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 19, 2023
लेकिन मुद्दा तो आज कुछ अलग है जब 2000 की नई नोट मार्किट में आई थी तो हमारे देश के कुछ तथाकथित पत्रकार ने कुछ ऐसा दावा पेश किया था कि इस नोट में चिप लगी हुई है जिससे पैसा कहीं भी हो सब ट्रैक हो जाएगा इससे कालेधन का जमावड़ा नहीं हो पायेगा. और तमाम तरह के दावे पेश किये हालांकि उन्हें बहुत बेज्जती भी सहनी पड़ी थी मीडिया में भी ट्रोल हुई थी लेकिन इस बार जब 2000 के नोट बंद होने जा रहे हैं तब उन्होंने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं इस खबर में….
ALSO READ: 2000 के नोटों पर RBI के फ़ैसले से मची खलबली, जानिए इससे जुड़ी एक एक बात.
जब नोट जारी हुआ था तब क्या कहा?
श्वेता सिंह (Shweta singh)
दरअसल जब साल 2016 में 2000 का नोट जारी हुआ था तब पत्रकार श्वेता सिंह ने एक वीडियो में क्लेम किया था कि तीन बातें नए नोट को लेकर बताई गई हैं. पहला इसमें नैनो टेक्नोलॉजी जीपीएस का इस्तेमाल है. अगर एक साथ नोट पड़े रहेंगे, तो उसका सिग्नल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास जाएगा, क्योंकि ये सीधे सैटेलाइट को सिग्नल भेजेगा.
Once ₹2000 currency notes are withdrawn from circulation and public use, what will happen to these sensitive nano-chips?pic.twitter.com/xH2Pz46wD0
— Ravi Nair (@t_d_h_nair) May 19, 2023
उन्होंने आगे कहा कि बैंक में रहेगा तो सिग्नल का कोई मतलब नहीं है. अगर ये 120 मीटर नीचे दबा होगा, तो भी पता चल जाएगा कि ये नोट वहां पर पड़े हैं. हालांकि बाद में पता चला था कि ये वीडियो का आधा ही पार्ट था. सोशल मीडिया पर श्वेता नोट को लेकर फैल रही अफवाहों की बात कर रही थीं, लेकिन लोगों ने उसे एडिट कर वायरल कर दिया. बाद में उनके साथियों ने इसका पूरा वीडियो जारी किया था.
ALSO READ: प्रशासन की नाकामी और रिश्वतख़ोरी पर सवाल उठाने वाले पत्रकार की हुई गिरफ्तारी, मचा बवाल.
सुधीर चौधरी (Sudhir Choudhary)
वहीं दूसरी ओर सुधीर चौधरी का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो गया. जिसमें उन्होंने कहा था कि 2000 के हर नोट में नैनो जीपीएस चिप लगा होगा. जिसे पावर की जरूरत नहीं. उसकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है. अगर वो 120 नीचे जमीन में रहेगा, तो भी ट्रैक हो जाएगा. इसके बाद तो इनकी जो फजीहत हुई थी उसका क्या ही कहना.
मोदी सरकार ने Rs 2000 के "नैनो चिप" लगे नोट वापस लेने का फैसला लिया है।
लगता है कि @sudhirchaudhary द्वारा लगाया गाया नैनो चिप काम नहीं किया 😢 pic.twitter.com/md6juyZFcx
— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) May 19, 2023
अब नोटबंदी पर क्या कहा?
अब जब बीते शुक्रवार को सरकार ने 2000 की नोटों को बंद करने का एलान किया तो श्वेता सिंह ने एक वीडियो बनाते हुए ये कहा कि, “कि याद करिए कि साल 2018 में नोटों की छपाई बंद हो गयी थी तब उसके बाद से कहीं भी एटीएम से 2000 का नोट नहीं निकलता था. लेकिन जब भी कहीं पर चाप या रेड पड़ता था तो बोरा भर भर के 2000 के नोट निकलते थे. तो क्या इसे भ्रस्ताचार पर फाइनल प्रहार माना जाए या नहीं.
अब ये चिप वाली मोहतरमा फ़िर से 2000 के नोट बंद करने पर भी इसके फ़ायदे बताएगी#2000Note #2000rs #shwetasingh #abpnews #aajtak #चिप_वाली_मैडम pic.twitter.com/RTBvFDh1Om
— Rajveer (@Rajveerjat5172) May 20, 2023
क्या है RBI का फैसला?
केंद्रीय बैंक अब 2000 के नए नोट को वापस लेगा. हालांकि ये अभी वैध मुद्रा है. जिनके पास ये नोट हैं, वो 30 सितंबर 2023 तक इसे जमा कर सकते हैं.