हरियाणा की सीएम सिटी करनाल से एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है और इस पत्रकार का नाम आकर्षण उप्पल है. दरअसल, पत्रकार आकर्षण उप्पल पर आरोप है कि उन्होंने करनाल की महिला तहसीलदार ललिता पर गलत रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, ये मामला सोमवार का है जब आकर्षण उप्पल तहसील में रजिस्ट्री ना होने से परेशान लोगों की समस्या को कवर करने के लिए पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें देखते ही तहसीलदार मैडम वॉशरूम चली गई. इसके बाद आकर्षण उप्पल भी कैमरा लेकर उनके पीछे-पीछे अंदर बने कमरे तक चले गए. इसके बाद तहसील में हंगामा हो गया. तहसीलदार कुछ टाइम बाद वॉशरूम से बाहर निकलीं. इसके बाद कई धाराओं के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया और शाम को CIA की टीम परिवार को बिना बताए उन्हें ले गई.
तहसीलदार ने लगाया आकर्षण उप्पल पर आरोप
वहीं इस मामले को लेकर तहसीलदार ललिता की ओर से पुलिस को सौंपी गई शिकायत में कहा गया कि आकर्षण उप्पल ने सुमित कुमार नामक शख्स की रजिस्ट्री कराने के लिए उस पर दबाव बनाया. जब उसने रजिस्ट्री पर साइन करने से इनकार किया तो आरोपी ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर उनके खिलाफ अनाप-शनाप खबरें चलाईं. शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आकर्षण उप्पल और सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीँ तहसीलदार ललिता ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह दफ्तर में थी. उसी समय सुमित नामक शख्स एक रजिस्ट्री लेकर अंदर आया. जब उसने रजिस्ट्री के कागज पढ़े तो पाया कि सुमित 23 अप्रैल को इसी जमीन के टुकड़े की रजिस्ट्री अपने भाई अमित के नाम करा चुका था. अब वह रजिस्ट्री को ट्रांसफर कराना चाह रहा था. पहली नजर में गड़बड़ी का शक होने पर उसने रजिस्ट्री को होल्ड करने का फैसला ले लिया.तहसीलदार के अनुसार, रजिस्ट्री अटकती देखकर सुमित ने बदतमीजी शुरू कर दी. जब उसने बताया कि ये रजिस्ट्री नहीं हो सकती तो उसने यूट्यूबर आकर्षण उप्पल को वहां बुला लिया. लगभग पौने 12 बजे आकर्षण उप्पल तहसील कार्यालय पहुंचा. उस समय तहसील में कई लोग काम कराने आए हुए थे और वह उसमें व्यस्त थी.
हरियाणा की सीएम सिटी करनाल से पत्रकार आकर्षण उप्पल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने जमीन रजिस्ट्री घोटाले, अनाज घोटाले, तहसील में भ्रष्टाचार, प्रशासन की रिश्वतखोरी और नाकामी पर रिपोर्टिंग की है।
तहसीलदार की कारगुजारियों पर खबर चलाने के कारण उनपर यह कारवाही की गई है। pic.twitter.com/hf33VDCd1T
— Mandeep Punia (@mandeeppunia1) May 9, 2023
DC ने की तहसीलदार की मदद
तहसीलदार ललिता ने बताया कि आकर्षण उप्पल भीड़ को धकेलते हुए दफ्तर में घुस आया और अनाप-शनाप आरोप लगाने शुरू कर दिए. ऑफिस स्टाफ ने उसे समझाना चाहा, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. इसी बीच जब वह उठकर बगल में बने रेस्ट रूम के बाथरूम में गई तो आरोपी सुमित ने रेस्ट रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी DC अनीश यादव को दी और DRO वगैरह को मौके पर भेजा जिसके बाद में वो रेस्ट रूम से निकल पाई.
इस वजह से की गयी कार्यवाही
वहीं कहा ये भी जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी जमीन रजिस्ट्री घोटाले, अनाज घोटाले, तहसील में भ्रष्टाचार, प्रशासन की रिश्वतखोरी और नाकामी पर रिपोर्टिंग करने की वजह से हुई है साथ ही तहसीलदार की कारगुजारियों पर खबर चलाने के कारण उनपर यह कार्यवाही की गई है.
Also Read- बजरंग दल गुंडागर्दी कर रहा है? क्या बोले हिंदू और मुस्लिम?.