महाराष्ट्र में मौजूदा समय में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी की सरकार है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के साझा सहयोग से सरकार अच्छे से चल रही है। इन पार्टियों के तमाम नेता स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। वहीं, राज्य की प्रमुख विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार महा विकास अघाड़ी में अंदरुनी कलह की बात कही जाती रही है। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है।
महाराष्ट्र में आये दिन शिवसेना कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिलती रहती है। इसी साल फरवरी महीने में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक बीजेपी नेता के मुंह में कालिख पोत दी और उन्हें साड़ी भी पहना दिया। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस बार शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अमेजन के एक डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की है और उसका सामान भी तोड़ दिया है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
खबरों के मुताबिक मुंबई के कांदीवली इलाके के पोइसर में शिवसैनिकों ने अमेजन के एक डिलीवरी बॉय के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उसका सामान भी तोड़ दिया। जिसके बाद डिलीवरी बॉय ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही शिवसेना के शाखा प्रमुख समेत 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जबकि 2 अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता (डिलीवरी बॉय) राहुल शर्मा जय हिंद चॉल, पोइसर कांदिवली पूर्व का निवासी है। जो अमेजन डिलीवरी बॉय का काम करता है। पिछले दिनों जब वह ऑर्डर लेकर पोइसर पहुंचा, उसी समय तेज बारिश होने लगी। जिसके बाद वह पोइसर स्थित शिवसेना शाखा के बाहर छत के नीचे खड़ा हो गया।
सिर के पिछले हिस्से में आई गंभीर चोटें
खबरों के मुताबिक उसी समय शिवसेना कार्यकर्ता चंद्रकांत निनावे वहां से गुजरा और ऑर्डर के सामान पर पैर रखकर आगे बढ़ने लगा। जिस पर पीड़ित ने उससे संभलकर चलने को कहा। इस पर चंद्रकांत भड़क गया और पीड़ित को गालियां देने लगा। उसके कुछ दी देर बार उसने फोन कर अपने अन्य 5 साथियों को बुला लिए। फिर सबसे मिलकर लाठी-डंडे से डिलीवरी बॉय की पिटाई कर दी। पीड़ित को आंख और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु कर दी है।