गाजियाबाद और नोएडा (Ghaziabad-Noida) के लोगों के लिए आने वाले कुछ दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं, क्योंकि मरम्मत कार्य के चलते 12 अक्टूबर से 2 नवंबर तक गंग नहर बंद (Gang Canal closed) कर दी गई है। इस बंद का सीधा असर इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली और डेल्टा कॉलोनी में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों पर पड़ेगा, जिनकी जलापूर्ति गंगाजल से होती है। इस दौरान लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, इसका असर न सिर्फ ट्रांस हिंडन (Trans Hindon) बल्कि नोएडा में भी गंगाजल की आपूर्ति पर पड़ेगा।
क्यों बंद की गई गंग नहर?– why Gang Canal was closed
गंग नहर की मरम्मत और सफाई का काम हर साल नियमित रूप से किया जाता है। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होता है कि नहर में कोई रुकावट न आए और पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे। इस बार भी सफाई और मरम्मत के लिए गंग नहर को बंद किया गया है, ताकि नहर की संरचना को सही स्थिति में रखा जा सके और भविष्य में पानी की आपूर्ति में कोई रुकावट न आए।
कौन से इलाके होंगे प्रभावित?
गंग नहर बंद होने का सबसे ज्यादा असर (Gang Canal closure Impact) गाजियाबाद और नोएडा जैसे बड़े शहरी इलाकों पर पड़ेगा। इन दोनों शहरों में पानी की आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा गंगाजल पर निर्भर करता है। इस बंदी के कारण इन इलाकों के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद और नोएडा के करीब 10 लाख लोग इस बंदी से प्रभावित होंगे।
वैकल्पिक जलापूर्ति योजना
हालांकि, प्रशासन ने गंगनहर बंदी के दौरान वैकल्पिक जलापूर्ति की व्यवस्था करने का वादा किया है। स्थानीय प्रशासन और जल निगम ने टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति करने का फैसला किया है, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। इसके अलावा भूजल और अन्य जल स्रोतों का भी इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन यह भी संभव है कि यह आपूर्ति सभी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त न हो।
जलकल (Water works department) का दावा है कि उनकी टीम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 150 से ज़्यादा जांचे गए पंपों के अलावा, 74 टैंकर तैयार हैं। ताकि स्थानीय लोगों को पानी से जुड़ी कोई समस्या न हो। इसके अलावा, एजेंसी ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी दिया है। पानी से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए सहायता पाने के लिए 8178016856 पर फ़ोन करें। जलकल टीम ने आगे बताया कि विभाग की तरफ से 74 टैंकर तैयार हैं, जो पूरे ट्रांस हिंडन में पानी की सप्लाई का काम करेंगे।
लोगों को सलाह
इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से पानी का सदुपयोग करने और पानी की बर्बादी से बचने की अपील की है। पानी का सीमित इस्तेमाल करने और सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, ताकि जल संकट की स्थिति और गंभीर न हो।