भारत में नशीले पर्दाथों की तस्करी करने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी संबंध में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मौकों पर 155 किलोग्राम की हशीश जब्त किया। हशीश नेपाल से भारत में तस्करी कर लेकर आया जा रहा है और इसको देश के आतंरिक जगहों पर भेजा जा रहा था।
DRI के अधिकारियों ने पहले मामले में 7 अक्टूबर को हापुड़ और मेरठ मार्ग पर हशीश को जब्त किया। अधिकारियों ने हशीश लेकर जा रही कार को रोका। इसकी जांच की तो इसमें 85 किलोग्राम की अच्छी क्वालिटी वाली हशीश मौजूद थी। इसके कार के बूट के नीचे विशेष रूप से निर्मित कैविटी में छिपाया गया। मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।
वहीं दूसरा मामला 29 अक्टूबर 2021 का है। इस दौरान DRI अधिकारियों ने यूपी के बिजनौर के पास रामराज कस्बे में एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप ट्रक को रोका। अधिकारियों ने ट्रक की जांच की जांच की, जिसमें 70 किलोग्राम की उच्च गुणवत्ता वाली हशीश जब्त की गई। हशीश की डिलीवरी एक डीलर को की गई थी, जो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार गुआ। जिस व्यक्ति को अरेस्ट किया गया, वो हिस्ट्रीशीटर था। 2018 में भी ऐसे ही एक मामले में उसकी गिरफ्तारी यूपी STF ने की थी। जब उस व्यक्ति के पास से 55 किलोग्राम हशीश की मिली थी। फिलहाल अधिकारी इन दोनों ही मामलों में जांच कर रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।