कोरोना संकट के बीच देश की राजनीति टूलकिट को लेकर गरमाई हुई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर कथित रूप से एक टूलकिट बनाने का आरोप लगाया। इसको लेकर मंगलवार से ही कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग का दौर जारी है। वहीं इस कथित टूलकिट का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।
कोर्ट में दर्ज हुई याचिका
सुप्रीम कोर्ट में कथित टूलकिट को लेकर एक याचिका दाखिल हुई है। जिसमें सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने और दुनिया में देश की छवि खराब करने की साजिश बताया गया। इस याचिका को वकील शशांक शेखर झा ने दाखिल की। उन्होंने इस कथित टूलकिट को लेकर अंतरराष्ट्रीय साजिश का पता लगाने के लिए NIA जांच कराने की मांग की। साथ में ये भी कहा कि अगर आरोप साबित होता है, तो UAPA के तहत कार्रवाई की जाए। याचिका में कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग की।
टूलकिट को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
गौरतलब है कि इस टूलकिट को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। बीजेपी ने बीते दिन एक कथित टूलकिट जारी की थीं, जिसके जरिए कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी की छवि खराब करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने इन आरोपों को नकारते हुए बीजेपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
इस मामले को लेकर बवाल अब तक नहीं थमा। आज यानि बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर बताया कि इस टूलकिट को किसने बनाया। संबित पात्रा ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “दोस्तों, कल कांग्रेस ये जानना चाहती थी कि इस टूलकिट को किसने बनाया। कृप्या इस पेपर्स की प्रोपर्टीज चेक करें। ऑर्थर- सौम्या वर्मा। सौम्या वर्मा कौन हैं? सबूत गवाही दे रहे हैं। क्या अब सोनिया गांधी, राहुल गांधी जवाब देंगे?”
इसके साथ संबित पात्रा ने जो फोटोज शेयर की, उसमें सौम्या वर्मा की कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो साझा कीं। इसमें एक फोटो राहुल गांधी के साथ भी हैं। साथ में सौम्या वर्मा की लिंक्डइन प्रोफाइल में लिया है कि वो कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा के ऑफिस में काम करती हैं।
क्या है टूलकिट में?
कथित तौर पर इस टूलकिट में कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस को ‘इंडियन स्ट्रेन’ को ‘मोदी स्ट्रेन’ और ‘सुपर स्प्रेडर कुंभ’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें। तथाकथित टूलकिट में ये भी कहा गया कि केवल उन ही लोगों की मदद की जाएं, जिसमें इंडियन यूथ कांग्रेस के ट्विटर पेज को टैग किया जाए। इसके अलावा भी कई बातें इस कथित टूलकिट में हैं।