नए कृषि कानून के खिलाफ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ तो किसानों के आंदोलन को 9 महीने पूरे हो चुके है। दूसरी ओर हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लाठीचार्ज से पहले SDM आयुष सिन्हा ने पुलिसकर्मियों को जो आदेश दिए थे, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और इस पर हंगामा भी खड़ा हुआ था।
SDM के बयान पर ये बोले खट्टर
अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने SDM के वायरल वीडियो पर मचे बवाल पर एक बड़ा बयान दिया है। सीएम खट्टर ने एक तरह से SDM का बचाव करने की कोशिश करते नजर आए। मुख्यमंत्री ने किसानों पर लाठीचार्ज के फैसलों को प्रशासनिक बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारी के शब्दों का चयन ठीक नहीं था, लेकिन सख्ती जरूरी थीं।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा करना शासन, प्रशासन सबका काम है। सुरक्षा एजेंसियों को आदेश दिए जाते हैं कि यहां कोई आदमी नहीं आना चाहिए। उसको हर तरीके से रोकना है। हमने जो ऑडियो-वीडियो सुनी, उसमें अधिकारी के शब्दों का चयन सही नहीं, लेकिन सख्ती करना तो उनका काम है। शब्दों का चयन संभलकर करना चाहिए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती करनी पड़ती है।
कार्रवाई करने पर सीएम ने कहा ये
वहीं जब सवाल SDM पर कार्रवाई करने का पूछा गया, तो सीएम ने कहा कि पहले ये प्रशासन देखेगा कि हम बाद में देखेंगे। वो बोले कि डीजीपी जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर जो करना है, वो होगा।
SDM ने दिया था क्या आदेश?
दरअसल, बीते शनिवार को करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी किसान लहुलूहान भी हो गए थे। इसके बाद करनाल के SDM आयुष सिन्हा की एक वीडियो सामने आई, जिसमें वो पुलिसकर्मियों को कुछ निर्देश देते नजर आ रहे थे। उन्होंने लाठी से प्रदर्शनकारियों का सिर फोड़ने की बात कही थीं।
वीडियो में SDM कहते नजर आए थे- ‘ये बहुत साफ और सिंपल है। जो भी हो, जहां से भी हो, इससे आगे कोई भी नहीं जाएगा। अगर वो ऐसा करता है तो लाठी से उसका सिर फोड़ देना। इसके लिए किसी निर्देश या डायरेक्शन की जरूरत नहीं। उठा-उठा कर मारना। हम किसी भी तरह से सिक्योरिटी ब्रीच नहीं होने देंगे। हमारे पास पर्याप्त फोर्स है।’
SDM का वीडियो सामने आने के बाद काफी बवाल उस पर मचा था। विपक्षी पार्टियां इसको लेकर खट्टर सरकार को घेरने लगी और कार्रवाई की मांग उठी। सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि बीजेपी के ही नेता वरुण गांधी ने SDM की वायरल वीडियो पर सवाल खड़े कर दिए थे।