पिछले हफ्ते प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में यूपी पुलिस कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिखाई दे रही है. उमेश पाल पर हुई फायरिंग में पहली गोली चलाने वाले आरोपी विजय उर्फ उस्मान को उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक एनकाउंटर में मार गिराया है. एनकाउंटर में उस्मान को गोली लगने के बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उस्मान की मौत हो गई.
50 हज़ार का इनामी हुआ ढेर
प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया है कि कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और विजय उर्फ उस्मान के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ था . पुलिस ने उस्मान पर पहले ही 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसी केस में पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमत समेत कुल पांच शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
ये है पूरा मामला
साल 2005 में बसपा विधायक हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश को 24 फ़रवरी को उनके ही मकान के बाहर ही धड़ल्ले से फायरिंग करके उन्हें मौत के घाट उतर दिया था. इस पूरे हमले में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और उनके गिरोह पर गया है. और पुलिस द्वारा FIR में दर्ज नाम भी इन्ही के गुट से संबंध रखते हैं. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने एक एनकाउंटर में अरबाज़ नाम के एक आरोपी को मार गिराया था. और अब दूसरे आरोपी विजय उर्फ़ उस्मान को भी एनकाउंटर में मार गिराया.
Also Read- विरोध के बाद बैकफुट पर BHU प्रशासन, वापस लिया कैंपस में होली न खेलने का आदेश….