बॉलीवुड में अक्सर कहा जाता है कि नेपोटिज्म के कारण बहुत भेदभाव होता है और जो स्टारकिड होते हैं उन्हें आम कलाकारों की तुलना में बॉलीवुड में ज्यादा मौके मिलते हैं। फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी डायरेक्टर उन स्टारकिड्स के घर के बाहर डाइरेक्टर और फिल्म मकेर्स कि लाइन लगी रहती हैं। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे कई स्ट्रकिड्स हैं जो इतनी सारी सुविधाएं लेने के बावजूद अपनी पहचान बनाने में असफल रहे और उन्हें मेगाफ्लॉप स्ट्रकिड्स का तमगा मिल गया। जैसा कि बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर है। अर्जुन की बॉलीवुड में एंट्री यशराज प्रोडक्शन की फिल्म इश्कजादे से हुई थी। ये फिल्म हिट हो गई। लेकिन इसके बाद उन्होंने एक भी सोलो हिट नहीं दी है। फिर भी उन्हें लगातार काम मिल रहा है। इस साल रिलीज हुई अर्जुन की ‘कुट्टे’ और ‘द लेडी किलर’ बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। हालांकि, उनके जैसे कई अन्य स्टारकिड्स भी हैं जिन्हें मेगाफ्लॉप स्टारकिड्स कहना गलत नहीं होगा।
और पढ़ें: हत्या के 36 साल बाद बायोपिक के जरिए ‘अमर’ हुए चमकीला, जानें मौत के पीछे की असली वजह
उदय चोपड़ा
शानदार फिल्म निर्माता स्वर्गीय यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से अपनी शुरुआत की। लेकिन फिर भी उनका करियर फ्लॉप हो गया। उदय के बड़े भाई आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, उदय अब एक्टिंग छोड़ फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं।
तुषार कपूर
‘हिम्मतवाला’, ‘धरम वीर’, ‘तोहफा’, ‘जानी दुश्मन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले जीतेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने अपने 20 साल से ज्यादा के करियर में सिर्फ 1 या 2 सोलो हिट फिल्में ही दीं। उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं। सपोर्टिंग रोल में भी उन्हें ज्यादा काम नहीं मिल सका।
जैकी भगनानी
बॉलीवुड के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक वाशु भगनानी के बेटे होने के बावजूद जैकी अपनी पहली ही फिल्म में फ्लॉप हो गए। हालांकि उनकी फिल्म FALTU को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन उनका एक्टिंग करियर बुरी तरह फ्लॉप हो गया। अब उन्होंने भी एक्टिंग छोड़ दी है और फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं।
फरदीन खान
फरदीन खान को भले ही स्टाइल अपने तेजतर्रार पिता फिरोज खान से विरासत में मिला हो, लेकिन इन सबके बावजूद वह बॉलीवुड में फ्लॉप रहे। हालांकि उनकी कुछ अच्छी फ़िल्में थीं, लेकिन ड्रग्स के कारण पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उनका करियर फ्लॉप हो गया। उनका नाम भी बॉलीवुड के मेगा फ्लॉप स्टारकिड्स में शामिल है।
लव सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा भले ही बॉलीवुड में कुछ हद तक सफल रही हों, लेकिन उनके भाई लव सिन्हा बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप रहे। उनकी पहली फिल्म भी किसी को याद नहीं है। हालांकि, लव सिन्हा अभी भी अपने करियर को पुनर्जीवित करने की उम्मीद कर रहे हैं।
हरमन बावेजा
फिल्म निर्देशक हैरी बावेजा और फिल्म निर्माता पम्मी बावेजा के बेटे होने के बावजूद हरमन बॉलीवुड में जगह नहीं बना सके। उनके माता-पिता ने उन्हें बॉलीवुड में हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इन सबके बावजूद उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं और वह धीरे-धीरे बॉलीवुड से गायब हो गए।
राजवीर देओल
एक तरफ जहां साल 2023 देओल परिवार के नाम रहा। दादा धर्मेंद्र से लेकर पिता सनी देओल तक, इन दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। साल बीतते-बीतते बॉबी देओल को भी अपना खोया हुआ स्टारडम वापिस मिल गया। लेकिन सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के लिए फिल्म इंडस्ट्री कुछ खास नहीं रही। स्टार किड होने के बावजूद राजीव देओल की पहली फिल्म ‘दोनों’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई। ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा।