बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से ही कास्टिंग काउच के लिए बदनाम रही है। समय-समय पर कई अभिनेत्रियां मीडिया के सामने आकर इसके खिलाफ आवाज उठाती हैं। अब कॉमेडियन कपिल शर्मा की ‘बुआ’ ने भी कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं उपासना सिंह की। जो टीवी इंडस्ट्री और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और इसी सपने को लेकर वो फिल्म इंडस्ट्री की ओर निकल पड़ीं। लेकिन महज 17 साल की उम्र में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे वो आज भी नहीं भूल पाई हैं। उपासना सिंह ने अपने कास्टिंग काउच को लेकर जो किस्सा सुनाया, वो वाकई चौंकाने वाला था। उपासना सिंह ने ई-टाइम्स से अपने संघर्ष का जिक्र किया था। आइए आपको बताते हैं क्या है ये किस्सा।
और पढ़ें: जब हेमा मालिनी के साथ रोमांटिक सीन करने से कतरा रहे थे नसीरुद्दीन शाह, ड्रीमगर्ल ने दी थी ये सलाह
उपासना सिंह ने इंटरव्यू में किया घटना का जिक्र
दरअसल, अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उपासना सिंह ने इंटरव्यू में एक पुरानी घटना को याद किया और बताया कि उन्होंने फिल्म तक छोड़ दी थी। उन्होंने उस डायरेक्टर का नाम तो नहीं बताया लेकिन वो घटना जरूर बताई। एक्ट्रेस ने बताया था कि एक साउथ डायरेक्टर ने उन्हें अनिल कपूर के अपोजिट कास्ट किया था। उन्होंने घर में सभी रिश्तेदारों को इस बारे में बता दिया था। लेकिन फिर एक दिन डायरेक्टर ने कॉल करके एक्ट्रेस को होटल सिटिंग करने के लिए कहा। ये वो वक्त था जब उपासना महज 17 साल की थीं और उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं था।
डायरेक्टर ने कहा- ‘मैं गाड़ी भेज रहा हूं, तुम होटल आ जाओ‘
उपासना सिंह ने इस घटना को याद करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने निर्देशक से कहा कि वह होटल नहीं आ पाएगी और इसके बजाय अगले दिन आएगी। यह जानने के बाद, उपासना को निर्देशक ने बताया, “मैं एक कार भेज रहा हूँ, तुम होटल आ जाओ।” अभिनेत्री ने दावा किया कि निर्देशक ने उनसे पूछा था कि उन्हें बैठना आता है या नहीं। फिल्म लाइन में आने के लिए, किसी को बैठना पड़ता है। ‘दिल है हिंदुस्तानी’ की अभिनेत्री ने कहा कि वह निर्देशक के दृष्टिकोण को समझती हैं। इसके बाद उन्होंने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। लेकिन इसके बाद, वह अनिल कपूर के साथ काम करने में असमर्थ हो गईं।
उपासना सिंह ने फिर डायरेक्टर को उसके दफ़्तर में डांटा। एक्ट्रेस ने पूछा कि वह उससे ऐसी बातें कैसे कह सकता है? डायरेक्टर को डांटने के बाद वह फूट-फूट कर रोने लगी और सात दिन तक घर के अंदर ही रही। उसके बाद उनकी मां ने उसे बहुत हिम्मत दी और तब जाकर वह अपने पेशे पर ध्यान दे पाई।