लंबे समय से मनोरंजन इंडस्ट्री से दूर टीवी सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ फेम एक्ट्रेस रागिनी खन्ना इन दिनों अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। गोविंदा की भांजी रागिनी हाल ही में अपनी कज़िन बहन आरती सिंह की शादी में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने धर्म बदलने को लेकर कथित बयान देकर सभी को चौंका दिया। अपने बयान में वह धर्म बदलने की बात करती है और इस पर अफसोस भी जताती है। पोस्ट के मुताबिक, रागिनी ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है। हालांकि इस मामले को लेकर रागिनी ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान सच्चाई बताई है।
एक्ट्रेस ने दिया बयान
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। जी हां, पिछले 10-15 सालों से, मैं हर रविवार को चर्च जाती हूं। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि मैंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। मेरे लिए इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और वही हमेशा रहेगा। मेरा मानना है कि मैं आज जो भी हूं अपने फैन्स की बदौलत हूं। अपने सोशल मीडिया पेज पर उनकी पोस्ट को री-पोस्ट करके, मैं आभार व्यक्त करती हूं। लेकिन, सोचा नहीं था कि यह एक मुद्दा बन जाएगा। मेरी पहचान पर सवाल उठ जाएंगे।‘
वापस हिंदू धर्म अपनाने पर क्या बोलीं रागिनी खन्ना?
वीडियो शेयर करने के साथ ही रागिनी खन्ना ने पोस्ट में लिखा कि वो अपने पिछले वीडियो और धर्म परिवर्तन के लिए माफी मांगती हैं। उन्होंने धर्म बदलकर ईसाई धर्म को अपना लिया था लेकिन अब वो अपनी जड़ों की ओर लौट रही हैं। अब वो कट्टर हिंदू सनातनी बनने की ओर बढ़ चुकी हैं। हालांकि, इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग आशंका जता रहे हैं कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। वहीं, फैंस एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए भी नजर आए।
इस तरह से फैली पोस्ट
रागिन्नी का कहना है की उनके एक फैन ने फर्जी पोस्ट (जहां वह ईसाई धर्म अपनाती दिख रही है) बनाकर उनके अकाउंट को टैग किया। फिर उस फेन ने एक्ट्रेस के साथ कोलैबोरेशन की रिक्वेस्ट भेजी। एक्ट्रेस ने गलती से ये रेकुएस्ट एक्सेप्ट कर लिया। कुछ देर बाद fan ने उस फर्जी पोस्ट को शेयर किया जहां एक्ट्रेस अपने धर्म परिवर्तन की बात कर रही थी। एक्ट्रेस के मुताबिक धर्म बढ़ल्ने की बात पूरी तरह से फर्जी है। और एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को रिपोर्ट कर है।
रागिनी का कहना है कि उनके एक प्रशंसक ने एक फर्जी पोस्ट बनाई (जिसमें वह ईसाई धर्म अपनाती दिख रही हैं) और उनके अकाउंट को टैग कर दिया। फिर उस फैन ने एक्ट्रेस को कोलैबोरेशन के लिए रिक्वेस्ट भेजी। इस रिक्वेस्ट को एक्ट्रेस ने गलती से स्वीकार कर लिय। कुछ देर बाद फैन ने वो फर्जी पोस्ट शेयर कर दी जिसमें एक्ट्रेस अपने धर्म परिवर्तन की बात कर रही थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक धर्म बदलने की बात पूरी तरह से फर्जी है और एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को रिपोर्ट कर दिया है।
और पढ़ें: जब लेखक जावेद ने कार के बोनट पर लिखा था फिल्म शोले का ये मशहूर डायलॉग, दिलचस्प है किस्सा