अमेरिका की केवल एक प्रतिशत आबादी भारतीय मूल के लोगों से बनी है। लेकिन इस एक प्रतिशत का ही राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था और न्यायपालिका तक पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। इनमें महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या है। अब भारतीय मूल की जया बडिगा को कैलिफोर्निया में जज नियुक्त किया गया है। यह उपलब्धि इस मायने में महत्वपूर्ण है कि जया बागिदा भारत के तेलुगु भाषी राज्यों से कैलिफोर्निया में जज बनने वाली पहली व्यक्ति हैं। जया बडिगा को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो सुपीरियर कोर्ट में नियुक्त किया गया है। बडिगा 2022 से कोर्ट कमिश्नर के रूप में कार्यरत थीं और पारिवारिक कानून में एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित हुई हैं। वह कई लोगों के लिए एक शिक्षिका और गुरु हैं।
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ जन्
जया बडिगा का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा हैदराबाद से की। जया ने 1991 से 1994 तक उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से मनोविज्ञान और राजनीति विज्ञान में कला स्नातक की पढ़ाई की। उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का फैसला किया। जया अमेरिका चली गईं जहां उन्होंने सांता क्लारा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री हासिल की। उन्होंने बोस्टन विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंध और अंतर्राष्ट्रीय संचार में एमए भी किया। इसके बाद जया ने 2009 में कैलिफोर्निया स्टेट बार की परीक्षा पास की। कैलिफोर्निया में जया हेल्थ केयर सर्विस डिपार्टमेंट में स्टाफ कॉन्सुल, अटॉर्नी एडवाइजर, मैनेजिंग अटॉर्नी के साथ ही अटॉर्नी रहीं।
इस जज के रिटायर्मेंट के बाद मिला मौका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बडिगा को जज रॉबर्ट एस लाफम की सेवानिवृत्ति से पैदा हुई रिक्ति पर नियुक्त किया गया है। जज बनने से पहले वह सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में कमिश्नर भी थीं।
वहीं, कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर क्रिस्टोफर न्यूसोम ने हाल ही में 18 और सुपीरियर न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की घोषणा की है। इन जजों में एक और भारतीय मूल के राज सिंह बधेशा का नाम भी शामिल है. राज सिंह बधेशा को फ्रेस्नो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है। बधेशा फ्रेस्नो कोर्ट में जज बनने वाले पहले सिख हैं। इससे पहले, बधेशा फ्रेस्नो के सिटी अटॉर्नी कार्यालय में मुख्य सहायक थे।
18 न्यायाधीशों की नियुक्तियों की घोषणा
जिन सुपीरियर कोर्ट्स में 18 न्यायाधीशों की नियुक्तियों की घोषणा की गई है उनमें अल्मेडा काउंटी, कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी, फ्रेस्नो काउंटी, केर्न काउंटी, मैरिन काउंटी, मर्सिड काउंटी, नेवादा काउंटी, ऑरेंज काउंटी, सैन बर्नार्डिनो काउंटी, वेंचुरा काउंटी, योलो काउंटी में एक-एक जज की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा सैक्रामेंटो काउंटी में तीन जजों की नियुक्ति की गई है।