टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव को लेकर इन दिनों एक बड़ी खबर आ रही है। खबर उनकी गिरफ्तारी की है, वो भी रूस से नहीं बल्कि फ्रांस से। उन्हें शनिवार शाम पेरिस के बॉरगेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। TF One TV ने यह जानकारी शेयर की है। जानकारी के मुताबिक, डुरोव प्राइवेट जेट से अजरबैजान से बॉरगेट एयरपोर्ट पहुंचे थे। फ्रांस प्रशासन ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसे लेकर टेक कंपनी का भी बयान सामने आया है।
और पढ़ें: इजराइल अपने मारे जा रहे सैनिकों से शुक्राणु क्यों निकाल रहा है? वीर्य निकालने पर देश में छिड़ी बहस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें टेलीग्राम ऐप से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, फ्रांस पुलिस ने अपनी जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित की है। पुलिस का कहना है कि मॉडरेटर की कमी की वजह से मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियां बेरोकटोक जारी रहती थीं। डुरोव कल अजरबैजान से फ्रांस पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 39 वर्षीय फ्रांसीसी-रूसी अरबपति को शनिवार रात को फ्रांसीसी सीमा शुल्क से जुड़े फ्रांसीसी धोखाधड़ी विरोधी कार्यालय के एजेंटों ने हिरासत में लिया था। फ्रांसीसी अधिकारियों ने टेलीग्राम के मॉडरेशन की कमी के कारण ड्यूरोव के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था; इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ड्रग तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और पीडोफाइल सामग्री साझा करने के लिए किया जा रहा है। वहीं अगर दुरोव को अदालत में दोषी ठहराया जाता है, तो उसे 20 साल की जेल हो सकती है।
गिरफ्तारी पर टेलीग्राम ने दी प्रतिक्रिया
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने सोमवार को कहा कि फ्रांस में गिरफ्तार किए गए सीईओ पावेल डुरोव के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। यह दावा करना बेतुका है कि कोई प्लेटफॉर्म या उसका मालिक उस प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार है। कंपनी ने कहा है कि वह ‘डिजिटल सेवा अधिनियम’ समेत यूरोपीय संघ के सभी नियमों का पालन करती है। कंपनी ने आगे कहा, “टेलीग्राम यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करता है। इसका मॉडरेशन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक होता है और हम इसमें लगातार सुधार कर रहे हैं।”
क्या काम आती है टेलीग्राम
दुबई स्थित टेलीग्राम की स्थापना रूसी मूल के डुरोव ने की थी। उन्होंने 2014 में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विपक्षी समुदायों को दबाने की सरकार की मांग को मानने से इनकार करने के बाद रूस छोड़ दिया। गौरतलब है कि टेलीग्राम रूस और यूक्रेन सहित पूर्व सोवियत देशों में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के बाद सबसे प्रमुख मैसेजिंग ऐप है।
क्या है टेलीग्राम से ड्यूरोव का नाता?
टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव दुबई में रहते हैं। उनके पास यूएई और फ्रांस की नागरिकता है। लेकिन उनका जन्म रूस में हुआ था। 39 वर्षीय मैसेजिंग सेवा टेलीग्राम के निर्माता और मालिक डुरोव हैं। इस ऐप का उपयोग करना मुफ़्त है। यह वीचैट, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, व्हाट्सएप और फेसबुक जैसी अन्य सोशल मीडिया साइटों के साथ प्रतिस्पर्धा में है। एक साल से भी कम समय में, प्लेटफ़ॉर्म एक बिलियन सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं तक पहुँचने की उम्मीद करता है।
और पढ़ें: अफ्रीका से आया मंकीपॉक्स पूरी दुनिया में फैला रहा है दहशत, UN ने जताई चिंता, जानें कैसे पहचाने लक्षण