14वां आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड
एक शाम जो होगी सिर्फ नारी शक्ति के नाम… आमतौर पर ये दृश्य अक्सर नजर आ ही जाते हैं जब देश और दुनिया भर में WOMEN EMPOWERMENT को लेकर हो-हल्ला होता है. लेकिन ज़मीनी स्तर पर ऐसे बहुत ही कम लोग दिखाई पड़ते हैं जो वाकई महिलाओं का सम्मान करते हैं. उन्ही में से एक हैं आज के हमारे STAR शख्सियत। आधी आबादी फाउंडेशन के फाउंडर व प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक दिनेश सिंह। दिनेश सिंह बिना रुके, बिना थके पिछले 14 वर्षों से आधी आबादी वूमेन अचीवर्स अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.
ALSO READ : दो रुपये और दो मुट्ठी चावल से फूलबासन बाई ने ऐसे तय किया पद्मश्री का सफ़र.
हर आम और खास महिला के सम्मान के लिए 4 फरवरी की शाम 14वां आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2023 का आयोजन जयपुर के CLARKS AMER में होगा। इसका आयोजन आधी आबादी फाउंडेशन, रियल फाउंडेशन और सामुदायिक विकास समिति द्वारा किया जा रहा है।
ALSO READ : पढाई-लिखाई छोड़कर ऐसे भारत की पहली महिला मैजिशियन बनी सुहानी शाह.
हारे नहीं जो हौसले, तो कम हुए हैं फासले, कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए, थीम पर इस अवार्ड का आयोजन किया जाता रहा है। ये अवार्ड समाज में हाशिये पर रहने को विवश महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का एक जज्बा है और इसकी बुनियाद भी यही है। इस पुरस्कार समारोह की अवधारणा ‘आधी आबादी’ की कोर टीम द्वारा आत्मसात की गई है। विश्वास है कि यह सफल महिलाओं के मार्ग को रोशन करेगा और उन्हें गर्व और प्रतिष्ठा के साथ सम्मानित करेगा, जो रोल मॉडल बन जाएंगी और परिवर्तन और अगली पीढ़ी के सशक्तिकरण की मिसाल बन जाएंगी।
आधी आबादी का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन फिर भी महिलाएं प्रत्येक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही हैं। उनके काम को रेखांकित कर उन्हें पहचान देने और सम्मानित करने की पहल का नाम है आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड ।
आयोजक समिति में दिनेश सिंह के साथ शिक्षा विभाग के निदेशक रंजीत कुमार, प्रसिद्ध टेलिविजन अभिनेत्री सोनिया शर्मा (तेनाली रामा), मुकेश चंदेल, रंजन सिन्हा के साथ-साथ और भी कई बड़े नाम शामिल है.
नारी शक्ति को सम्मानित कर इस अवार्ड ने कई महिलाओं को गौरवान्वित किया है। हर साल की तरह इस साल भी कई ओजस्वी महिलाओं को समानित किया जाएगा इस लिस्ट में कई बड़े कलाकारों के साथ-साथ ऐसे नाम भी मौजूद हैं, जो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।