एक स्पर्धा में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान
Vinesh Phogat Wrestling World Championships : विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) में भारतीय पहलवान विनेश फोगट (Vinesh Phogat) ने स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराकर इस स्पर्धा में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। विनेश ने 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कजाकिस्तान में भी कांस्य पदक जीता था। विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पहलवान हैं जबकि 2019 में वह लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट की जाने वाली भी पहली भारतीय एथलीट हैं।
Also read- संजू ने वनडे में जड़ा अपना पहला अर्धशतक , जबरदस्त फील्डिंग का मुजायरा भी पेश किया!.
विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला
भारतीय मूल की पहलवान विनेश ने 14 सितंबर को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में यह इतिहास रचा है। उन्होंने महिला विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में (53 किग्रा) के कांस्य पदक मुकाबले में स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराया। क्वालीफिकेशन राउंड में हार के बाद विनेश ने शानदार वापसी की। उन्होंने कांस्य पदक के दौर में मालमग्रेन को 8-0 से हराया था। इस कांस्य पदक जितने के साथ ही विनेश विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं।
क्वालिफिकेशन राउंड में हार के बाद बनाई अपनी जगह
विनेश ने अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को मंगोलिया की खुलन बटखुयाग जो एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता है, उनसे हारने के बाद विनेश ने रेपचेज दौर के माध्यम से कांस्य प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी। बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज दौर के जरिए मौका मिला था। यह इस विश्व चैंपियनशिप का क्वालिफिकेशन राउंड था।
फोगट के नाम, कई कीर्तिमान
यह उपलब्धि विनेश फोगाट भी खास बन गई है क्यूंकि टोक्यो ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाने के कारण उन्होंने कुश्ती छोड़ने तक का मन बना लिया था। विनेश एशियाई खेलों में और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पहलवान हैं। वह 2019 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट होने वाली भी पहली भारतीय एथलीट हैं। विनेश लगातार तीन कॉमनवेल्थ खेल (Common wealth games) में गोल्ड मैडल विजेता रह चुकी हैं। उन्होंने 2014 ग्लासगो, 2018 गोल्ड कोस्ट और 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने तीनों गोल्ड मैडल जीते हैं। विनेश ने इन तीनों कॉमन वेल्थ गेम्स में अलग-अलग केटेगरी में खेला है। ग्लासगो में 48 किग्रा, गोल्ड कोस्ट में 50 किग्रा और बर्मिंघम में 53 किग्रा भार वर्ग में विनेश ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे।
प्रारंभिक जीवन
विनेश का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा में एक पहलवान परिवार में हुआ था। उनके पिता पूर्व पहलवान राजपाल सिंह फोगट और माता प्रेम लता फोगट है। उन्हें बचपन में ही पिता और चाचा महावीर सिंह फोगट ने इस कुस्ती के खेल से परिचित कराया था। जल्द ही, उसने महावीर सिंह के मार्गदर्शन में अपने चचेरे भाई गीता, बबीता और रितु फोगट के साथ प्रशिक्षण शुरू किया और उसके बाद वह इस कुश्ती के खेल में उनसे भी आगे निकलती गईं।
Also read- दिल्ली और मुंबई के मैच के परिणाम से तय होगी IPL Playoff की अंतिम टीम!.