Sanju Samson Half Century : संजू ने वनडे में जड़ा अपना पहला अर्धशतक , जबरदस्त फील्डिंग का मुजायरा भी पेश किया!

Sanju Samson Half Century : संजू ने वनडे में जड़ा अपना पहला अर्धशतक , जबरदस्त फील्डिंग का मुजायरा भी पेश किया!

टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाल संजू सैमसन ने वनडे में अपना अर्धशतक (Sanju Samson Half Century) लगा दिया है। संजू सैमसन ने अपना पहला अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में लगाया है। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मैच में 54 रन की शानदान पारी खेली। इस मैच में संजू की पारी और उनकी विकेट कीप्रिंग की तारीफ हो रहीं है। बता दें , भारत ने दूसरा वनडे मैच दो विकेट से जीत लिया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ने होप की 115 रनों की शतकीय पारी और पूरन की 74 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाएं थे, जबकि भारत ने यह लक्ष्य 8 विकेट के नुकसान पर 312 रन 49 .4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 64 रन बनाएं और ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब जीता। 

फिर की जबरदस्त विकेट कीप्रिंग 

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक बार फिर अपनी विकेट कीप्रिंग स्किल्स का लोहा बनवाया। बता दें , पिछले मैच में आखिरी ओवर फेंककर जीत के हीरो बनने वाले मोहम्मद सिराज इस बार हालांकि कोई विकेट नहीं चटका सके। लेकिन उन्होंने 10 ओवर में एक मेडन से 46 रन दिए। जब वह पहली पारी का आखिरी ओवर कर रहे थे। तो तीसरी बॉल यॉर्कर फेंकी। बॉल बल्लेबाज मारियो शेफर्ड के पैरों के बीच से निकल गई, संजू सैमसन ने छलांग लगाई और गेंद क्लेक्ट कर ली। वरना बॉल इस बार बाउंड्री पार कर जाती तो भारत के सामने लक्ष्य और बड़ा होता। संजू ने अपने अर्धशतक से (Sanju Samson Half Century) यह साबित कर दिया है कि अगर उनकों मौके मिलेंगे तो हमेशा वो अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here