राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ( Sukhdev Singh Gogamedi Murder)की हत्या कर दी गई है और इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा (Rohit Godara) और गोल्डी बरार (Goldy Brar) गैंग ने ली है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि गोदारा (Rohit Godara) कौन है और गोल्डी बरार से इसका क्या कनेक्शन है.
Also Read- CCTV फूटेज में हुआ खुलासा, साथ बैठे हत्यारों ने इस तरह की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या.
घर में घुस कर आरोपियों ने की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या
जानकारी के अनुसार, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या जयपुर के श्याम नगर में स्थित उनके घर में की गई, जानकारी मिली है कि दो-तीन लोग स्कूटी पर आए, पूछा की… सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलना है. फिर वह घर के अन्दर करीब 10 मिनट रहे फिर गोली की आवाज आई. वहीं इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है, पहले हत्यारे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ बैठ कर आराम से बात कर रहे थे, जिसके बाद एकदम से गोली चलानी शुरू कर दी, और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर फरार हो गए. वहीं हत्यारों ने वहां मौजूद कुल तीन लोगों को गोली मार कर घायल किया. इस फायरिंग में सुखदेव सिंह को काफी गोलिया लगी. उन्हें तत्काल मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में पहुंचाया गया. जहाँ पर कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
वहीँ इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उसने लिखा है कि राम-राम सभी भाइयों को, मैं रोहित गोदारा कपूरीसल, गोल्डी बरार, भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था.
जानिए कौन है रोहित गोदारा?
रोहित गोदारा बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का रहने वाला है और साल 2010 में जब वो 19 साल का था और अब वो ‘मोनू गैंग’ और ‘गुठली गैंग’ नाम की दो गैंग को ऑपरेट करता है. वहीं अभी तक उसके ऊपर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं साथ ही वो 15 बार जेल भी जा चुका है. वहीं रोहित गोदारा के ऊपर राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का भी आरोप है. पिछले साल सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ही ली थी. उस दौरान गोदारा ने कहा था कि आनंदपाल सिंह और बलवीर बानूड़ा की मौत का बदला लिया गया है.
सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी था शामिल
इसी के साथ पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी रोहित गोदारा का नाम आया था. रोहित गोदारा सिद्धू मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करता है.
वहीँ रोहित गोदारा 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भाग गया. फर्जी पासपोर्ट में उसने अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है साथ ही उसके ऊपर 1 लाख का इनाम भी घोषित है. माना जा रहा है कि इस वक्त वो कनाडा में है.