साल 2023 में हुई इन 5 हत्याओं ने सभी को हिला कर रख दिया, आप भी पढ़िए

These 5 murders that happened in the year 2023 shook everyone
Source- Google

साल 2023 किसी के अच्छा रहा और किसी के काफी खराब रहा पर उतार-चढ़ाव के बीच ये साल भी निकल गया लेकिन इन सबके बीच साल 2023 में कई सारी घटनाएँ हुई और ये घटना किसी काफी दिल देहला देने वाली थी जिनका जिक्र काफी दिनों तक हुआ. इस हत्याओं को कुछ इस तरह अंजाम दिया दिया जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिए हम आपको साल 2023 में हुई दिल-दहलाने वाली 5 हत्याओं के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read-

1. आरोपी ने फ्रिज में रख दिया प्रेमिका का शव

nikki yadav murder case
Source- Google

साल 2023 में दिल-दहलाने वाली घटनाओं में सबसे पहली घटना राजधानी दिल्ली में हुई. ये मामला साल 2022 में श्रद्धा मर्डर केस जैसा ही थी जिसमें एक आफताब नाम के एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या की और बाद में उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए. तो वहीं ऐसी ही घटना दिल्ली में भी अंजाम दिया गया. दिल्ली में हुई घटना की बात करें तो 10 फरवरी को निक्की यादव नाम की लड़की की उसके ही ब्वॉयफ्रेंड साहिल ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसे शव को फ्रिज में रख दिया., निक्की और साहिल लिव-इन में रहते थे. साहिल के घर वाले निक्की को पसंद नहीं करते थे और साहिल पर दूसरी जगह शादी करने का दबाव बना रहे थे और इस बीच साहिल की 10 फरवरी को ही शादी होने वाली थी. जिसका पता निक्की को चल गया और उसने इस शादी का विरोध किया.

nikki yadav murder case
Source- Google

वहीँ इनके बीच झगड़ा हुआ और बहस के बीच साहिल ने गुस्से में आकर निक्की की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद साहिल ने निक्की के शव को घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया और फिर घर जाकर दूसरी शादी कर ली. वहीँ इस मामले का खुलासा दिल्ली पुलिस के अधिकारी और दूसरा निक्की के पिता द्वारा आपनी बेटी को खोज शुरू करने के दौरान हुआ.

2. नाबालिग लड़की को 20 से ज्यादा बाद मारा चाकू 

 

sakshi murder case
Source- Google

साल 2023 की दूसरी घटना दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई. यहाँ पर एक लड़के साहिल ने एक नाबालिग लड़की साक्षी की खौफनाक तरीके से हत्या की और इस जब वो हत्या को अंजाम दे रहा था तब किसी ने इस लड़के को रोकने की कोशिश नहीं की.

 

इस मर्डर का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया कि कैसे आरोपी नाबालिग लड़की पर लगातार चाकू से हमला करता दिख रहा है. वहीं आस-पास से लोग गुजर भी रहे हैं, लेकिन किसी ने उसका विरोध नहीं किया. इस नाबालिग लड़की को आरोपी साहिल ने पहले तो 20 से ज्यादा बार चाकुओं से हमला किया, इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्थर से कुचलकर लड़की की हत्या कर दी.

3. एक ही घर के 5 लोगो की हुई हत्या 

Deoria massacre
Source- Google

इसी के साल 2023 में देवरिया हत्याकांड भी खूब चर्चा में रहा. इस देवरिया हत्याकांड में एक ही परिवार के पांच लोगों सहित कुल छह लोगों की हत्या कर दी गयी, ये घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई और इसमें एक पक्ष के सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी, नंदिनी और बेटे गांधी की हत्या कर दी गई थी. वहीं दूसरे पक्ष से पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या कर दी गई थी.

4. आरपीएफ जवान ने की 4 लोगों की हत्या 

aipur-Mumbai Express Train case
Source- Google

वहीं इस साल एक घटना जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में भी हुई जहाँ पर  आरपीएफ के जवान 31 जुलाई की सुबह जयपुर-मुंबई ट्रेन में आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने अपने ही सीनियर पर गोली चला दी थी. ट्रेन के B5 कोच में 5 बजकर 23 मिनट पर गोलीबारी की इस घटना को आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने अंजाम दिया था. कॉन्टेबल ने 12 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में आरपीएफ का एक ASI और तीन यात्री शामिल थे.

5. प्रेमिका की हत्या कर कुकर उबाल दिया शव 

mumbai murder case
Source- Google

वहीँ पांचवा मामला मुंबई का है जो नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है. यहाँ पर एक 56 साल का मनोज साहनी नाम का एक शख्स 36 साल की सरस्वती वैद्य की हत्या कर दी जिसके बाद वो लिव-इन में रह रहा था. मनोज और उसकी प्रेमिका सरस्वती का झगड़ा हुआ और इस झगडे के दौरान गुस्से में मनोज ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी इसके बाद बाजार गया और चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) लेकर आया. फ्लैट पर वापस आकर शव को कई टुकड़ों में काटा साथ ही शव के कई टुकड़े उसने प्रेशर कुकर में भी उबाल दिए. वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मनोज के फ्लैट से अजीब तरह की बदबू आ रही थी और पड़ोसी इस बदबू से परेशान होकर पुलिस को इस मामले की सूचना दी और जाँच के दौरान घर के अन्दर पुलिस को महिला के शव को टुकड़े घर के अंदर से मिले.

Also Read-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here