Major Gaurav Arya news – मेजर गौरव आर्य! जिन्होने साल 1993 में लेफ्टिनेंट के तौर पर CDS का एग्जाम क्वालीफाई कर आर्मी ज्वाइन की. मेजर पैराशूट रेजीमेंट और 10वीं पैराशूट रेजीमेंट में भी थे. और बतौर कुमाऊँ रेजिमेंट में 6 साल तक सेना में रहे लेकिन उन्होंने कुछ मेडिकल इश्यूज के चलते साल 1999 में सेना से रिटायरमेंट ले ली. और अब वो रिपब्लिक भारत में एक पब्लिक स्पीकर और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क में सीनियर कंसल्टिंग एडिटर हैं.
ये तो बात हो गयी उनके आर्मी करीर से जुड़े कुछ किस्सों की अब मुद्दे पर आते हैं कि आखिर इसनकी बातों को आज सामने क्यों लाया गया ? दरअसल हाल ही में इन्होने रिपब्लिक भारत को एक इंटरव्यू दिया था जिसमे उन्होंने खालिस्तान और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को लेकर कुछ जबरदस्त खुलासे किये थे.
एक महीने से अमृतपाल को क्यों नहीं पकड़ पाई पुलिस?
मेजर गौरव आर्य से जब से सवाल पूछा गया कि आखिर एक महीने से पुलिस उनके पीछे लगी हुई है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली जबकि भारी तादाद में पुलिस भी भेजी गयी है? तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “जिस तरह से अमृतपाल पानी मर्ज़ी से यहाँ वहां जाने और वेदिओं बनाकर धमकाने की बातें कर रहा हैइससे आप साफ़ पता लगा सकते हैं कि अमृतपाल को राजनीतिक शह मिल रही है और जबतक राजनीतिक शह ऐसे लोगों को मिलती रहेगी तब वो गिरफ्तार नहीं हो सकता.”
और इसके लिए सबसे ज्यादा स्टेट गवर्नमेंट ऑफ़ चीफ मिनिस्टर जिम्मेदार है. किसी ने अमृतपाल को बनाया है और एक एसेट की तरह बेंचा है.क्योंकि एक ट्रक ड्राईवर अचानक पंजाब आकर मर्सिडीस से कैसे चलने लगता है? और ये गलत लोगों के पकड़ में आ गया तो ये बताएगा कि कौन से मंत्री और कौन से संत्री इसके साथ मिले हैं.
पाकिस्तान का K-2 प्लान
आर्य (Major Gaurav Arya news) ने बताया कि पाकिस्तान का K2 प्लान है एक खालिस्तान और दूसरा कश्मीर. और ये दोनों प्लान इन-एक्शन है. और ठीक वैसे ही जैसे भिंडरावाले केस में पॉलिटिकल फंडिंग मिली हुई थी. उस वक़्त जो सेंट्रल रूलिंग पार्टी थी यानि कांग्रेस उसने इसे सपोर्ट किया और तमाम हिन्दू और सिखों की हत्या इसलिए करवाई जिससे कि उनका पॉलिटिकल गलियारा जिन्दा रहे. ये बात मेरी नहीं बलि फॉर्मर सेक्रेट्री ऑफ़ R&AW GBS सिन्धु जी ने अपनी किताब में लिखा है.
खालिस्तान का है बॉलीवुड कनेक्शन: मेजर गौरव आर्य
इंटरव्यू में बात करते हुए मेजर गौरव आर्य बताते हैं कि बॉलीवुड वाले बेवकूफी की मिसाल पेश करते हैं. और उसी कड़ी में खालिस्तान का समर्थन करते हैं. उदहारण के लिए आप केसरी फिल्म का वो गाना ले सकते हैं जो जयजी बी ने हगाया है वो एक खालिस्तानी समर्थक है और उसके स्टेटमेंट भी हमेशा इंडिया के खिलाफ रहे हैं. ठीक वैसे ही सिद्धु मूसेवाला को गद्दार के केटेगरी में लाते हुए उन्होंने पंजाब में तीन किस्मों के सिंगर्स का जिक्र किया पहले शानदार दूसरा बेवक़ूफ़ और तीसरा गद्दार. जिनमे से आखिर दो की जड़ें खालिस्तान के समर्थन से जुड़ी हुई हैं.
ALSO READ: खालिस्तानी आंदोलनों के आतंकवाद से तार, एक-एक घटना को यहां समझिए…
“लॉरेंस विश्नोई से डरता है खालिस्तान”
उसके समर्थन में बोलते हुए मेजर गौरव आर्य (Major Gaurav Arya news) बताते हैं कि अगर आप लॉरेंस विश्नोई को एक टारगेट दे दें कि ये पंजाब में खालिस्तानी बहुत बोल रहे हैं जरा इनको टाइट करो. खालिस्तानी UK हाई कमीशन के आगे खड़ा होना बंद कर देंगे. आपने अगर एक बार लॉरेंस विश्नोई को बोल दिया कि बस इनको ठिकाने लगाना है. सब के सब छुप हो जाएंगे. सब के सब डर के बिल में छुप जाएंगे. लॉरेंस खालिस्तानोयों का बाप नहीं दद्दू है सब डरते हैं उससे. वो बहुत खतरनाक है. सिद्धू के मर्डर के बाद खालिस्तानियों को सांप सूंघ गया. खालिस्तानी हर एक खालिस्तानी को जानता है.
लॉरेंस हैं खालिस्तानियों का कट्टर विरोधी
दरअसल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई चर्चा में आया था जबकि वो पंजाब कि जेल में बंद है. उसी के साथ जुदा हुआ नाम है गोल्डी बरार. लोग कहते हैं लॉरेंस भले ही कोई गैंगस्टर हो या गुंडा हो लेकिन वो देश विरोधी नहीं है वो हमेशा से ही हिन्दू संस्कृति को मानता आया है और खालिस्तानियों का विरोध करता आया है इस बात का प्रमाण आप दो उदाहरणों से समझ सकते है. पहला सलमान खान को मारने की धमकी देने की असल वजह है उसके कुल में पूजा जाने वाला काला हिरन जिसकी सलमान खान ने हत्या की थी. और दूसरा हाल ही में पंजाब जेल से ABP को दिए एक इंटरव्यू में खालिस्तान को लेकर उसके अपने इरादे से पता चल जाएगा.
जिसमे वो कहता है कि हम कोई नक्सलाईड तो हैं नहीं कि इधर उधर बेवजह लोगों पर हमला करेंगे जब कोई दूसरा हमपर हमला करेगा तो हम भी वार तो करेंगे ही. भगत सिंह जी का कट्टर समर्थक है लॉरेंस. Major Gaurav Arya news.
भारत के खिलाफ कभी आवाज़ नहीं उठाई
हमने कभी ड्रग्स, टेररिज्म और क्रॉस बॉर्डर एक्टिविटी नहीं की और नहीं ही कभी देश तोड़ने का काम किया. मेरी कभी भी पकिस्तान में बात नहीं हुई है. सिधुमूसेवाला की हत्या का हवाला देते हुए विश्नोई कहता है कि, “कि आप एकतरफा की बात सुनकर आप हमें विल्लेन बना रहे हैं सिद्धू का चारों तरफ शोर मचा हुआ है लेकिन कभी आपने कभी उसके शो में देखा की उसने आतंकवाद, गैंगस्टर या हमारे जवान शहीद हुए हो उनके खिलाफ आवाज़ उठाई? कोई एक क्लिप शेयर कर सकते हैं? हम तो पहले ही बोलते हैं कि हम पाकिस्तान के खिलाफ हैं, खालिस्तान के खिलाफ हैं.”
“आज मूझे मौका मिला और आपको ये बता रहा हूं. मैं एक नेशनलिस्ट आदमी हूँ, देशभक्त आदमी हूं. और आज से नहीं बहुत से पहले से ही हैं और हमारी जो सोंच है वो है कि हम देश के टुकड़े नहीं होने देना चाहते. भले छोटे थे पर देश की नॉलेज है कि क्या चल रहा है देश में”
ALSO READ: आखिर क्यों लॉरेंस बिश्नोई अपने गुनाह को बिना किसी जोर ज़बरदस्ती के कबूल कर लेता है?
ये थे लॉरेंस बिश्नोई के शब्द. अपने इंटरव्यू में या अपने बयानों में वो लगातार खालिस्तानियों को छठी का दूध याद दिलाते आया है. वह कहता आया है कि पंजाब के टुकड़े नहीं होने देंगे. खालिस्तानियों के विरुद्ध उसके कई अभियानों को भी हम देख चुके हैं. हालांकि, यह भी सच्चाई है कि वह कई मामलों में आरोपी है और जेल में बंद है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि आप लॉरेंस को मसीहा मान लीजिए लेकिन ये भी नहीं कह रहे हैं कि आप अमृत पाल जैसे आतंकियों को भगवान मान कर चलें, जो देश को तोड़ने की बात करते हैं. बाकी आप स्वयं समझदार हैं!