बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने खुदकुशी कर ली है. अनिल आरोड़ा ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर से छलांग लगाकर मौत को गले लगाया है. हाल ही में सुबह इस घटना की जानकारी सामने आई है. हालांकि अभी फैमिली मेंबर्स ने इस घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. न ही ये सामने आया है कि आखिर आत्महत्या करने का कारण क्या है.
पिता ने गंवाई जान
देखा जाये तो ये मामला बुधवार सुबह 9 बजे का है. जब मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी है. इस घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने उनके घर के बाहर घेराबंदी कर दी है. इसके अलावा मलाइका के एक्स हसबैंड स्टार अरबाज खान भी वहां पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि जब ये घटना हुई तो एक्ट्रेस पुणे में थीं. वह भी मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं. अपने पिता का इस तरह से आत्महत्या कर लेना मलाइका के लिए सदमे से भरा है और फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये एक बेहद शॉकिंग खबर है.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल का जन्म पंजाब के फजिल्का जिले में हुआ था. पंजाबी फैमिली से नाता रखने वाले अनिल मर्चेंट नेवी में ऑफिसर हुआ करते थे. उन्होंने जॉयस पॉलीकार्प से शादी की थी, दोनों की दो बेटीयां हुई. जो कि बड़ी बेटी मलाइका अरोड़ा और छोटी बेटी अमृता अरोड़ा है, पर जब दोनों बेटियाँ छोटी थी तभी दोनों आलग हो गए थे. तो पत्नी जॉयस पॉलीकार्प दोनों बेटियों के साथ थाणे से चैम्बूर शिफ्ट हो गईं और बेटियों की परवरिश की, मगर कुछ सालों से मलाइका के पैरेंट्स फिर से साथ में रहने लगे थे. दोनों बांद्रा के घर में रहते थे. लेकिन इस घटना से अब पूरा परिवार सदमे पहुंच गया है.
Also Read: Operation Najafgarh: ट्रैकिंग में लापता दो भाइयों में से एक की मिली लाश, दूसरा अभी भी लापता, जानिए मामले में अब तक क्या-क्या हुआ .
क्यों मलाइका के पिता ने आत्महत्या कि
हांलाकि अब बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या क्यों की? क्या वजह रही होगी, जिसके कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया फिलहाल पुलिस अभी पूरे ममाले की जाँच कर रही है. किसी को इस बात का अंदाजा तक नहीं है कि मलाइका के पिता ने ऐसा फैसला क्यों लिया. परिवार और आस-पास के लोगों की तरफ से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.