उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़ी एक खबर समाने आई है और ये खबर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले एक शख्स को लेकर है. दरअसल, यूपी के सीएम के लिए एक शख्स ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है जिसके बाद अब इस शख्स के खिलाफ एक बड़ी कारवाई की गयी है.
Also Read- पत्नी के आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो पति ने थाने में खुद पर लगाई आग.
इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी का कहा अपशब्द
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद पुलिस ने यूपी के सीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की पहचान मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है. वह मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है.इस शख्स ने एक यूट्यूबर को दिए गए इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद वसीम ने सीएम योगी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था. इस दौरान उसके आसपास कई लोग मौजूद थे. एक सवाल के जवाब में वसीम सीएम योगी के लिए बेहद अभद्र भाषा बोलता है और कहता है कि मुझे किसी का डर नहीं और आखिर में अपना नाम और पता भी बता दिया.
वहीं सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने पुलिस को टैग कर एक्शन की मांग की. जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया. बता दें, शख्स चिल्ला-चिल्लाकर सीएम योगी के खिलाफ उल्टी-सीधी बातें कर रहा था.
पुलिस ने पहले इस शख्स से पूछताछ की और एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के गिरफ्तार कर लिया है. वहीँ गिरफ्तारी के बाद आरोपी शख्स अब अपने पैरों पर सही से चल भी नहीं पा रहा है.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकरी दी है कि 22 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक शख्स माननीय मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए धार्मिक भावनाओं व उन्माद फैलाने के उद्देश्य से भड़काऊ भाषण दे रहा था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मसूरी पर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था.
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि सिंह जांच-पड़ताल के बाद 2 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान वसीम निवासी मेरठ के रुप में हुई है. जो कि थाना मसूरी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा था. उसके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.