उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां एक निर्दयी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गर्दन काट दी और फिर बाजार से लोहे की आरी लाकर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। जब वह अपनी पत्नी के शरीर के अंगों को काटने में असमर्थ रहा तो उसने बाजार से कटर मशीन लाकर उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए। पत्नी के शरीर के टुकड़े करने के बाद उसने अलग-अलग शरीर के अंगों को अलग-अलग जिलों में ले जाकर फेंक दिया। ये सारी घटनाएं महज कहासुनी से शुरू हुई थी। दरअसल दंपती के बीच विवाद पैसों को लेकर शुरू हुआ था। कहा जा रहा है कि पैसे मांगने पर गुस्साए पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काट दी और फिर पूरी घटना को लेकर खौफनाक कहानी रच दी। ये मामला बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला की सिर कटी लाश और उसके कई टुकड़ों में कटे शरीर को बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया गया।
खबरों की मानें तो गोंडा के रानी बाजार निवासी 45 वर्षीय शंकर दयाल गुप्ता और उनकी पत्नी 41 वर्षीय गुड़िया पांडेय उर्फ नीतू पांडेय के बीच अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता रहता था। 30 जुलाई को पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद शंकर दयाल गुप्ता ने गुस्से में आकर 1 अगस्त को नीतू की उसके ही घर में तेज धार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। अपराध छिपाने के लिए 3 अगस्त को नीतू के हाथ और सिर को काटकर अयोध्या में सरयू नदी में फेंक दिया। वह दुकान पर लोहे की आरी और इलेक्ट्रिक कटर मशीन लेने गया, जिससे उसने शव के बाकी हिस्सों को कई टुकड़ों में काटा और दो बोरियों में भरकर रख दिया।
गोंडा में दयाल कुमार ने पत्नी गुड़िया पांडेय को 6 टुकड़ों में काट दिया।
पहले उसने गला काटकर हत्या की। फिर बाजार से ड्रिल मशीन लाकर पत्नी के दोनों हाथ, दोनों पैर, धड़ और सिर अलग-अलग कर दिया।
उसके बाद दोनों हाथ-पैर बलरामपुर में फेंक आया और सिर-धड़ अयोध्या में फेंक दिए।
फिर पुलिस… pic.twitter.com/isYGfx7X3A— Kavish Aziz (@azizkavish) August 28, 2024
CCTV की मदद से पकड़ गया आरोपी
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि महिला के शव के टुकड़े मिलने के बाद 15 जिलों में दर्ज करीब 500 महिलाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की गई। विभिन्न क्षेत्रों से करीब 300 सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच की गई। अग्रहवा चौराहे के सीसीटीवी फुटेज में 6 अगस्त की सुबह संदिग्ध कपड़ों में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाते हुए और हाथ में सफेद बोरा लिए हुए दिखाई दे रहा है। मोटरसाइकिल का नंबर पता चलने के बाद व्यक्ति का पता लगा लिया गया। मोटरसाइकिल के मालिक के बगल में रहने वाले पड़ोसी ने बताया कि घर कई दिनों से बंद है और अंदर से बदबू आ रही है।
कटर मशीन बरामद
मोबाइल सर्विलांस टीम ने आरोपी शंकर दयाल गुप्ता को पकड़ने में मदद की। शंकर दयाल गुप्ता के अनुसार, मृतक का सेल फोन, लोहे की आरी, शव को फेंकने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और महिला के शव को टुकड़ों में काटने वाली कटर मशीन सभी बरामद कर ली गई है। विकास कुमार के अनुसार, संदिग्धों ने अपराध को छिपाने के लिए मृतक के शरीर के टुकड़े किए और उसके टुकड़ों को सेलफोन पर बॉलीवुड फिल्में देखते हुए विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया। उन्होंने घोषणा की कि दोषी पति को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सजा का सामना करना पड़ेगा।