उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत, 20 घायल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 18 Jul 2024, 12:00 AM | Updated: 18 Jul 2024, 12:00 AM

उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बड़ी खबर आ रही है। गोंडा और मनकापुर जंक्शन के बीच चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस रेल हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की जानकारी सामने आई है। खबर लिखे जाने तक 20 यात्री के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख जताया है।

और पढ़ें: राजस्थान में मौत वाला हनीमून, रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे पति-पत्नी सामने से आ गयी ट्रेन, गहरी खाई में कूदें कपल और फिर….  

सीएम योगी ने ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त ने बताया कि लखनऊ और बलरामपुर से एनडीआरएफ की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई है।

रेल हादसे में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं और घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। राहत कार्य में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से एसडीआरएफ की टीमें भेजी गई हैं।

रेल्वे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:

डिब्रूगढ़ जा रही थी ट्रेन

सूत्रों के मुताबिक, झिलाही रेलवे स्टेशन और गोंडा जंक्शन से कुछ ही दूरी पर बारह डिब्बों में से चार एसी डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर होते हुए डिब्रूगढ़ जा रही थी। हादसा दोपहर करीब 2:37 बजे हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह के मुताबिक बचाव कार्य शुरू हो गया है, उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई हैं। इस लाइन पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और उनमें से कुछ का रूट बदला गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है। संबंधित अधिकारी असम सरकार के संपर्क में हैं।

सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख

रेल हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।”

और पढ़ें: मोदी सरकार के दौरान हुए 4 बड़े रेल हादसे, जो रेलवे को शर्मसार करते हैं 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds