लड़ाई-झगड़ा नहीं होने के बावजूद ये अभिनेता नहीं रहे एक-दूसरे के दोस्त
बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में हुई लड़ाई के किस्से किसी से भी छुपे नही है आजकल के समय में अगर किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस की लड़ाई इंडस्ट्री के किसी शख्स के साथ होती है तो इस बात की खबर तेजी से सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो जाती है लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे अभिनेता है जिनकी इस इंडस्ट्री में काफी गहरी दोस्ती रही लेकिन अब इनके बीच दूरी आ गयी है और इस बात की खबर बहुत कम लोगों को है.
अमिताभ बच्चन और शत्रु्घ्न सिन्हा
कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) कभी काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन ईगो की वजह से इन दोनों की दोस्ती में कड़वाहट आ गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म काला पत्थर की शूटिंग के दौरान इन दोनों की दोस्ती टूट गयी और इस बात का जिक्र शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी खामोश में किया है. अपनी बायोग्राफी में शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलासा किया था कि रेखा (Rekha) और ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) की वजह से उनकी दोस्ती टूट गयी थी.
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा को नहीं बुलाया जिसके कारण वो काफी नाराज हो गए थे.
वहीं जब अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा को इस शादी की खुशी में मिठाई भेजी तो शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मिठाई को वापस भिजवा दिया था. जिसके बाद इस खबर की पुष्टि हुई कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन अब इन दोनों के बीच दूरी आ गयी है.
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म राम-लखन (Lakhan) के दौरान जैकी श्रॉफ को इस फिल्म के पोस्टर पर ज्यादा जगह दी गयी थी और ये बात अनिल कपूर को अच्छी नहीं लगी. वहीं इस बात अनिल कपूर को बुरी लगी जिसकी वजह से जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के दोस्ती में दरार आ गयी.
वहीं हाल में अनिल कपूर ने जैकी श्रॉफ को लेकर बयान दिया था कि वो जैकी श्रॉफ से इनसिक्योर हो गए थे क्योंकि जैकी आउटसाइडर होने के बाद सुभाष घई (Subhash Ghai) की फिल्म से डेब्यू कर रहे थे और अभी तक वो अपनी पहली ही फिल्म से (ए) लिस्टेड एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें शुरू में जैकी श्रॉफ की सक्सेस को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस करते थे.