अमिताभ बच्चन की ये फिल्म बनी जया बच्चन से शादी करने की वजह

अमिताभ बच्चन की ये फिल्म बनी जया बच्चन से शादी करने की वजह

अमिताभ बच्चन ने इस वजह से की थी जया बच्चन से शादी

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हाइट और उनके पत्नी जाया बच्चन के कद को लेकर काफी चर्चा होती है. चर्चा इस बात कैसे जाया बच्चन को लम्बी हाइट वाले अमिताभ बच्चन मिले और क्यों अमिताभ बच्चन ने अपन से कम हाइट वाली जया बच्चन को आपना जीवनसाथी चुना. वहीं इसको लेकर अमिताभ बच्चन ने खुद खुलासा किया है कि जया बच्चन से शादी करने के पीछे एक बड़ी वजह से हैं.

Also Read- फिल्म आदिपुरुष में ये बदलाव करने पर मजबूर हुए मेकर्स.

KBC के मंच पर किया अपनी शादी का खुलासा


अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) होस्ट कर रहे हैं और इस शो के दौरान वे कई बार अपनी ज़िन्दगी को लेकर कई बड़े खुलासा कर चुके हैं., वहीं इस बीच अब उन्होंने अपनी जया बच्चन से शादी करने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है .

दरअसल,  इस शो में प्रियंका महर्षि नाम की कंटेस्टेंट पहुंची थीं, जिन्होंने बताया कि वह एक ब्यूटी एंड वेलनेस एकेडमी में मैनेजर हैं। बिग बी प्रियंका की बातों से काफी प्रभावित हुए और उनकी तारीफ़ करने लगे। वहीं बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने प्रियंका के लंबे बालों की तारीफ की तो उन्हें जया बच्चन से शादी करने की वजह याद आ गई और बिग-बी ने KBC के मंच से अपनी शादी का खुलासा किया है.

फिल्म जंजीर की वजह से हुई शादी


ये बात उस समय जब अमिताभ बच्चन बैक टू बैक 12 फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद अमिताभ बच्चन ने मुंबई छोड़ने का मन बना लिया था। ऐसे वक्त में उन्हें डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘जंजीर’ मिली। वहीं फ़िल्में  फ्लॉप होने की वजह से अमिताभ बच्चन के साथ कोई भी हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी। तब जया बच्चन ने यह फिल्म साइन की। जया के लेडी लक की वजह से  के बाद ‘जंजीर’ अमिताभ की पहली हिट फिल्म साबित हुई और इसी फिल्म ने बिग बी को एंग्री यंग मैन के रूप में स्थापित किया। वहीं इस फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता के बाद जब अमिताभ बच्चन इसके सेलिब्रेशन के लिए लंदन जाना चाहते थे तो अन्य दोस्तों के साथ जया भी उनके साथ थीं। ऐसे में अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनके सामने शर्त रखी कि वे और जया शादी के बाद ही एक साथ लंदन जा सकते हैं। जिसके बाद 1973 में अमिताभ और जया की शादी हो गई।

Also Read- हद से ज्यादा सुन्दर है पाकिस्तानी की ये एक्ट्रेस सजल अली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here