इस तरह शुरू हुआ राजू का कॉमेडियन बनने का सफर
58 साल की उम्र में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। राजू को 10 अगस्त को जिम करते हुए हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था और 41 दिन तक इलाज चलने के बाद बुधवार को कॉमेडियन ने दम तोड़ दिया। वहीं राजू के कॉमेडियन बनने के सफर की बात करें तो उन्हें पहला काम उनकी एक सवारी ने दिलाया था.
1982 में हुई सफ़र की शुरुआत
राजू श्रीवास्तव देश के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कॉमेडियन में से एक थे। वहीं उनका कॉमेडियन बनने का सफ़र भी काफी दिलचस्प है. राजू ने बिग बी की फिल्म दीवार देखने के बाद एक्टर बनने का फैसला किया था और वो 1982 में लखनऊ छोड़कर मुंबई आ गए.
सवारी ने दिलाया था कॉमेडी में पहला ब्रेक
मुंबई आने के बाद राजू पैसा कमाने के लिए ऑटो ड्राइवर बन गए। इस दौरान वो अपने ऑटो में ले जाने वाले सवारियों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाते थे। एक दिन एक सवारी ने राजू के स्टाइल से इंप्रेस हो गए और उन्हें स्टेज पर परफॉर्मेंस देने को कहा। जिसके लिए राजू मान गए और परफॉर्मेंस दी और उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए 50 रुपए मिले थे।
अमिताभ की मिमिक्री करने के बाद आयोजक को लौटाने गए 50 रुपये
वहीं इसके बाद राजू लगातार स्टेज शो करते रहे और इन शो में वो अमिताभ की मिमिक्री भी करते थे। वहीं एक समय ऐसा आया जब अमिताभ की मिमिक्री की और शो के आयोजक ने इसके लिये 50 का नोट दिया. वहीं राजू को लगा ये पैसे उन्हें घर वापस जाने के लिए दिए गए हैं जिसके बाद उन्होंने पैसो को वापस लौटने का फैसला किया. वह उस दिन अपने पैसे खर्च करके घर गए और दूसरे दिन घर आयोजक के पास उनके दिए हुए 50 रूपये लौटने के लिए आए. राजू ने आयोजक से कहा कि वह कल वाले 50 रुपये लौटाने आए हैं। तब आयोजक ने उन्हें बताया कि ये उनकी परफॉर्मेंस के लिए था।
आयोजक की बातों से हुआ एहसास
वहीं उस दिन राजू को एहसास हुआ कि किसी की नकल करके लोगों को हंसाया जा सकता है और पैसा भी कमाया जा सकता है. इसके बाद फिर क्या था राजू लगातार स्टेज शो में अमिताभ बच्चन की भी नकल करने लगे और इस दौरान उनकी पहचान इंडस्ट्री के लोगों से हुई जिसके बाद उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी मिलने लगे साथ ही उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए पैसा भी मिलने लगा.
वहीं राजू पहली बार 1988 की फिल्म तेजाब की देखते ही देखते उन्होंने करीब 19 फिल्मों में काम किया। वहीं इस दौरन उन्होने कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge में भाग लिया जहाँ से उन्हें अच्छी पहचान मिली.