गोवा में सोनाली फोगाट की मौत के बाद से ही मामला तूल पकड़े हुआ है। बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के परिजनों ने दो दिन बार आखिरकार पोस्टमार्टम की अनुमति दे दी है। हालांकि इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में वीडियोग्राफी कराई जाए।
दरअसल, बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की दो दिन पहले गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। ऐसे में सोनाली के भाई रिंकू ढाका का कहना है कि सोनाली की हत्या की गई है। उनकी बहन के दो साथियों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है। रिंकू का कहना है कि परिवार पोस्टमार्टम की अनुमति गोवा पुलिस के दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के बाद ही देगा।
Also Read: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, PA और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज
परिजनों ने पोस्टमार्टम की अनुमति इस शर्त पर दी
वहीं सोनाली फोगाट के एक रिश्तेदार मोहिंदर फोगाट का कहना है कि परिवार ने पोस्टमार्टम की अनुमति प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने की शर्त पर दी है। रिश्तेदार ने आगे कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया है कि पोस्ट मॉर्टम करने के बाद परिजनों की शिकायत के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हरियाणा के हिसार की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक, सोनाली को गोवा में दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
शवगृह में रखा है शव
मामले की जांच के बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया। बीजेपी नेता फोगाट का शव फिलहाल जीएमसीएच के शवगृह में रखा हुआ है। जीएमसीएच के अधिकारियों का कहना है कि वे पोस्ट मॉर्टम करने के लिए पुलिस की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
साजिश के तहत पीए ने की हत्या
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने अपनी लिखित तहरीर में बहन की मौत को एक साजिश बताया है। ढाका ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर पर आरोप लगाए है। उन्होंने बताया है कि दोनों ने मिलकर तकरीबन 3 साल पहले सोनाली को नशीला पदार्थ खिलाकर पहले रेप किया और फिर वीडियो बना लिया। ऐसे में दोनों ही सोनाली को ब्लैकमेल करने लगे। पहले भी कई बार दोनों ही सोनाली को नशीली दवा खिला चुके है। हालांकि अब दोनों ने बड़ी साजिश के तहत गोवा ले जाकर सोनाली की हत्या कर दी।
साथियों पर है मौत का इल्जाम
सोनाली के भाई रिंकू ढाका का कहना है कि मौत से कुछ वक्त पहले ही सोनाली ने अपनी मां, बहन और देवर से बात की थी। उस दौरान वो घबराते हुए अपने दो साथियों के खिलाफ शिकायत कर रही थीं। वहीं फोगाट के भाई ने बहन की मौत के बाद से ही उनके हरियाणा स्थित फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप और बाकी जरूरी सामान गायब होने का दावा भी किया है। परिवार सोनाली की मौत को एक साजिश बता रहा है।
गोवा पुलिस का बयान
बता दें कि गोवा के सीएम प्रमोद सांवत का कहना है कि गोवा पुलिस सोनाली की मौत के मामले में गहराई से छानबीन कर जांच कर रही है। जबकि गोवा पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह के मुताबिक, बीजेपी नेता की मौत हार्ट अटैक से हुई है।