संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने दिया शाहरुख के खिलाफ बयान
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर शुरू हुआ विवाद (Pathaan Controversy) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तब से इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया. वहीं इसके बाद बवाल तब बढ़ गया जब पठान मूवी (Pathan Movie Controversy) के पहले गाने बेशर्म रंग (besharam rang) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Bikini Controversy) को भगवा रंग की बिकिनी पहने देखा गया है. और शाह रुख खान इसमें ग्रीन कलर की शर्ट पहने नजर आए. ऐसे में इन रंगों को दो अलग-अलग धर्मों से जोड़कर देखा जाने लगा. वहीं अब इस विवाद को लेकर संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बयान दिया है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read- ‘पठान’ विवाद के बीच शाहरुख खान ने रचा इतिहास, दुनियाभर से मिल रही है बधाई.
क्या था अयोध्या के संत का बयान
अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य (Saint Jagatguru Paramhans Acharya of Ayodhya) ने अपने बयान में कहा, ‘ये फिल्म जिहाद है, ऐसा रणनीति तैयार करके किया जाता है इसलिए आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है. अब मैं ढूंढ रहा हूं जिस दिन वो मुझे मिल गया, उसकी चमड़ी उधेड़ कर मैं उस जिहादी को जिंदा जला दूंगा. मेरे आदमी उसे मुंबई के हर कौने में ढूंढ रहे हैं लेकिन अगर हमसे पहले कोई उसे मिल जाए और कोई सनातनी शेर उनको जिंदा जला दे तो मैं उसके परिवार की आर्थिक मदद करूंगा और उसका मुदमा भी मैं लड़उंगा’.
‘तीनों खान को मिलेगी मौत’
इसी के साथ जगतगुरु परमहंस यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने भड़काऊ बयान में आगे कहा, ‘मैंने तीन खानों को चिन्हित कर लिया है. पहले शाहरुख खान फिर आमिर खान और उसके बाद सलमान खान, मैंने इन तीनो के लिए सजा-ए-मौत मैंने तय कर ली है. शाहरुख को जलाने से पहले उसकी चमड़ी उधेड़ कर उसको दिखाऊंगा, अगर तुम्हें भगवा से नफरत है तो तुम्हारी धमनियों में रक्त क्यों बह रहा है. इसका रंग भी तो भगवा है, भगवा के बिना किसी का अस्तित्व नहीं हो सकता. भगवान सूर्य का रंग है, अग्नि का रंग है और सभी सनातन धर्म की आन बान शान है. भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
‘शाहरुख खान का मजहब तो इस्लाम है फिर आज तक उसने अपने मजहब पर ना तो कोई वेब सीरीज और ना कोई फिल्म बनाई है. मैं चैलेंज करता हूं हलाला पर बनाकर दिखा दे, तीन तलाक पर बनाकर दिखा दे, पैगंबर मोहम्मद की जीवनी पर बना कर दिखा दे. पता नहीं 5 मिनट के अंदर कितने टुकड़े होंगे कोई गिन नहीं पाएगा. इनको पता है हिंदू मानवतावादी हैं, इसलिए उनका मजाक उड़ाओ और पैसा कमाओ.’
फिल्म बैन करने की हुई मांग
इस फिल्म के ज़रिये शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. लेकिन उनकी इस फिल्म को पहले बायकाट करने की मांग की गयी तो वहीँ इस फिल्म को लेकर शुरू हुए विवाद पर इसी अबतक कई नेता फिल्म को बैन (movie ban) कर देने की मांग कर चुके हैं.
Also Read- Bikini Controversy : स्मृति ईरानी ने भी पहनी ‘भगवा बिकिनी’, कैटवॉक करते आई नजर, मचा बवाल.