ऐसी दीवानगी: इस शख्स ने शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर डाला डेरा…बस पूरी करना चाहता है अपनी ये ख्वाहिश

Table of Content

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। दिल्ली का एक लड़का अपनी काबिलियत और मेहनत की बदौलत बॉलीवुड का बादशाह बन गया। शाहरुख की फैन फॉलोइंग ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी हैं। सुपरस्टार के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। वो घंटों तक उनके घर के बाहर खड़े भी रहते हैं। लेकिन इस बार एक अलग मामला सामने आया है। इस बार शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर कोई फैन नहीं बल्कि एक फिल्म मेकर डेरा जमाकर बैठ गया। इसकी वजह क्या है, आइए इसके बारे में आपको बताते हैं…

शाहरुख के लिए मूवी बनाना है फिल्मकार 

जयंत सीगे नाम का के एक व्यक्ति बेंगलुरु ने मुंबई ने आकर अपने एक सपने को पूरा करना चाहता था। फिल्म डायरेक्टर शाहरुख के साथ एक मूवी बनाना चाहता है और इसलिए ही वो किंग खान के बंगले के आगे डेरा जमाकर बैठ गया। सोशल मीडिया पर उसने अपनी कुछ वीडियोज और फोटोज भी शेयर किए, जिसमें वो अपनी ख्वाहिशों के बारे में बता रहा था।

मूवी का पोस्टर भी बना लिया

जयंत ने पास शाहरुख  के साथ एक फिल्म बनाने का विचार भी है। सिर्फ इतना ही नहीं जयंत ने तो उस फिल्म का पोस्टर भी बना लिया, जिसमें वो शाहरुख के साथ काम करना चाहता है। वो इसको लेकर ही मन्नत के सामने कई दिनों तक मौजूद रहा।

पोस्टर में बारे में उसने बताया कि उसने वो शाहरुख का एक इंटरव्यू देखने के बाद रातों रात बना डाला था। इसे बनाते हुए जयंत ने खुद से ये वादा किया था कि वो शाहरुख के साथ फिल्म पर काम जरूर करेगा। जयंत ने अपने इस पोस्टर का नाम भी बताया, जो ‘प्रोजेक्टएक्स’ था।

31 दिसंबर से डाला था डेरा

जयंत 31 दिसंबर 2020 से कई दिनों तक शाहरुख के बंगले के बाहर मौजूद थे और कुछ दिनों तक वहीं रहे। वो सोशल मीडिया के जरिए लगातार वो लोगों से ये अपील कर रहे है कि शाहरुख तक पहुंचने में  उनकी मदद करें। हालांकि इस मामले पर किंग खान की तरफ से अब तक कोई भी रिएक्शन नहीं आया है।

गौरतलब है कि शाहरुख खान की पिछली फिल्म साल 2018 में जीरो आई थी। इसके बाद  से ही वो बड़े पर्दे से गायब है। शाहरुख के तमाम चाहने वाले उनकी कमबैक का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। शाहरुख जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी हिस्सा होगीं। इसके अलावा भी किंग खान के कई और प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

UP BJP New President: यूपी भाजपा को मिला नया चेहरा, संगठन की कमान अब पंकज चौधरी के हाथ

UP BJP New President: उत्तर प्रदेश भाजपा को आखिरकार नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। शनिवार को एकमात्र नामांकन होने के बाद जिस नाम पर पहले ही सहमति बन चुकी थी, उस पर रविवार को औपचारिक ऐलान कर दिया गया। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यवेक्षकों...

Kanpur News: एक जैसे चेहरे ही नहीं, फिंगरप्रिंट भी सेम! कानपुर का अनोखा मामला, विज्ञान हैरान

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने आम लोगों के साथ-साथ विज्ञान के जानकारों को भी सोच में डाल दिया है। विज्ञान अब तक यही मानता आया है कि दुनिया में किसी भी दो इंसानों के फिंगरप्रिंट और आंखों की रेटिना एक जैसी नहीं...

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार Dr Ramvilas Das Vedanti का निधन, अयोध्या और संत समाज में शोक की लहर

Dr Ramvilas Das Vedanti: राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता और अयोध्या से पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के रीवा में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। जानकारी के अनुसार, वे 10 दिसंबर को दिल्ली से रीवा पहुंचे थे, जहां उनकी रामकथा चल रही थी। इसी दौरान...

Bhim Janmabhoomi dispute: रात में हमला, दिन में फाइलें गायब! भीम जन्मभूमि विवाद ने लिया खतरनाक मोड़

Bhim Janmabhoomi dispute: महू स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मभूमि से जुड़ा राष्ट्रीय स्मारक एक बार फिर बड़े विवाद के केंद्र में है। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी, महू में कथित तौर पर हुई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं, फर्जीवाड़े और सत्ता हथियाने के आरोपों ने इस ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय महत्व के स्मारक की गरिमा...

Kharmas 2025 की शुरुआत, 16 दिसंबर से थम जाएंगे मांगलिक काम, इन राशियों को रहना होगा अलर्ट

Kharmas 2025: हर साल की तरह इस बार भी दिसंबर में सूर्य अपनी चाल बदलने जा रहे हैं और इसके साथ ही खरमास की शुरुआत होने वाली है। ज्योतिष शास्त्र में खरमास को बेहद खास लेकिन संवेदनशील समय माना जाता है। मान्यता है कि जब सूर्य धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तब...

Must Read

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds