शादी के बंधन में बंधे सिंगर पलक मुच्छल और मुंबई में म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा
रविवार को सिंगर पलक मुच्छल ने मुंबई में म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ शादी कर ली है जिसके बाद इन दोनों के शादी की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके लिखा स्पेशल पोस्ट
शादी की तस्वीरों में पलक को लाल रंग के लहंगे में और मिथुन ने बेज रंग की शेरवानी पहनी थी. पलक के लाल रंग के लहंगे पर गोल्डन वर्क किया गया था। मिथुन ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ पलक के लहंगा से मैच करते मैरून पगड़ी पहनी थी। वही इसी कलर का स्टॉल भी कैरी किया था।
वहीं सिंगर पलक मुच्छल और मिथुन शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि “आज हम दो सदैव के लिये एक हुए ।
इस जगह हुई शादी
पलक मुछाल और मिथुन शर्मा का शादी के कार्यक्रम मुंबई के अंधेरी उपनगर में मुच्छल हाउस में हुआ। पलक और मिथुन केफैमिली मेंबर और क्लोज़ फ्रेंड इस शादी में मौजूद थे। वहीं सिंगर की शादी पर उनके फैंस और फॉलोअर्स ने शादी की शुभकामनाएं दी हैं।
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरे भी की थी शेयर
पलक मुछाल और मिथुन शर्मा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो पहले सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे। इन पिक्स को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया गया था।