Bollywood की वो फ़िल्में जो Boycott करने के बाद बड़े परदे पर हुई सुपरहिट

Bollywood की वो फ़िल्में जो Boycott  करने के बाद बड़े परदे पर हुई सुपरहिट

Boycott  के बाद इन फिल्म ने करी करोड़ो की कमाई 

हाल ही में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई  बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में Boycott किए जाने की घोषणा हुई . सोशल मीडिया पर इन फिल्मों को Boycott करने की मांग की गयी और उसके बाद बड़े परदे पर ये फिल्म फ्लॉप हो गयी. लेकिन इस बीच बॉलीवुड की कई ऐसी फ़िल्में है जिन्हें Boycott करने की मांग तो की गयी लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म बड़े परदे पर खूब चली और इस फिल्म ने करोड़ो की कमाई करी.

पद्मावत (Padmavat)


2018 में बड़े परदे पर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को Boycott करने की मांग की गयी थी. दरअसल, इस फिल्म को रिलीज होने से पहले और बाद में कई विवाद हुए. इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी और हिंदू रानी पद्मावती के बीच एक कथित अंतरंग दृश्य दिखाया जा रहा है.

Also read – मुंबई में ऑटो चलाने वाले राजू श्रीवास्तव की कहानी… कैसे बने कॉमेडी किंग….

वहीं इस बीच इस फिल्म के एक गाने घूमर का भी विरोध किया गया कहा गया कि इस फिल्म में रानी पद्मावत का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  का इस घूमर गाने में पेट दिखाई दे रहा था और हमारी रानी ऐसे पेट दिखाकर  नृत्य नहीं करती थी.

इसी के साथ इस फिल्म के नाम यानि इसके टाइटल को लेकर भी विरोध हुआ जिसके बाद इस फिल्म का नाम रिलीज़ होने के बाद बदल दिया गया.

वहीं भारी विरोध और हंगामे के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और इस फिल्म ने 587 करोड़ रुपये कमाए।

पीके (PK)

 आमिर खान की फिल्म लाल सिंह को Boycott का शिकार होना पड़ा और boycott के कारण ये फ्लॉप हो गयी. लेकिन इससे पहले भी अमीर खान  (Amir khan)की फिल्म पीके, जो एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी उस फिल्म पर भी Boycott की तलवार चली थी.

Also Read – Big-B को अन्नदाता मानते थे राजू श्रीवास्तव…अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए मिले 50 रुपये…तो क्या किया देखें….

इस फिल्म को लेकर कहा गया था कि इस फिल्म में हिंदू देवताओं के चित्रण को गलत तरीके से पेश किया गया है. वहीं इस फिल्म के पोस्टर को लेकर भी खूब बवाल हुआ था, इस फिल्म के पोस्टर में, आमिर अपना प्राइवेट पार्ट को कवर करते हुए एक रेडियो के साथ नग्न था जिसको लेकर पुलिस भड़क उठी और अभिनेता के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई।

लेकिन 19 दिसंबर 2014 को ये फिल्म रिलीज हुई और हिट साबित हुई. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 854 करोड़ रुपए कमाए।

गोलियों का रास लीला राम लीला (Goliyon Ka Raas Leela Ram Leela)

संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ को रिलीज़ होने से पहले विवादों में फंस गयी थी और इस फिल्म को भी Boycott किए जाने की मांग की जा रही थी.

रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को लेकर कहा गया कि इस फिल्म के से धार्मिक भावनाओं आहत हुई है. जिसके बाद इस फिल्म के डायरेक्टर और स्टार कास्ट के केस भी दर्ज किया गया था

लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई करी.

Also Read – जब कार पार्किग में फूट-फूटकर रोये थे नवाज, Nawazuddin Siddiqui की ज़िंदगी का सबसे भवूक क़िस्सा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here