बैंकॉक के लग्जरी होटल में मिले 6 विदेशी नागरिकों के शव, पुलिस ने बताया कैसे हुई थी मौत

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 18 Jul 2024, 12:00 AM | Updated: 18 Jul 2024, 12:00 AM

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक लग्जरी होटल में छह लोग मृत पाए गए। पुलिस ने सभी मृतकों की हत्या के पीछे की वजह का पता लगा लिया है। पुलिस के मुताबिक, इन सभी की मौत साइनाइड मिला ड्रिंक पीने से हुई है। मरने वालों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं। पुलिस को शक है कि मृतकों में से किसी ने जहर देकर यह हत्या की है और वह भारी कर्ज में फंस गया था। जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि शव मिलने से 24 घंटे पहले ही इनकी मौत हो चुकी थी। इसके अलावा मंगलवार शाम को जब होटल का स्टाफ चेक आउट टाइम के 24 घंटे बाद पांचवीं मंजिल पर स्थित सुइट में पहुंचा तो अंदर सभी के शव पड़े थे।

और पढ़ें: रशियन आर्मी को भा गए ‘मेड इन बिहार’ के जूते, यूरोपीय बाजार में भी लोकप्रिय है यह कंपनी

प्रधानमंत्री ने किया होटल का दौरा

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन ने मंगलवार को होटल का दौरा किया और मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एक ‘निजी मामला’ है जिसका राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।

thailand prime minister
Source: Google

प्रधानमंत्री थावीसिन ने बताया कि मृतकों में चार वियतनामी थे, जबकि दो अमेरिकी नागरिक थे। ये सभी व्यवसायी थे। इससे पहले स्थानीय रिपोर्टों में शुरू में अनुमान लगाया गया था कि होटल के अंदर गोलीबारी हुई है। बाद में पुलिस ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया। अब एक स्पष्ट तस्वीर सामने आ रही है कि क्या हुआ होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि छह लोगों में से दो ने निवेश के उद्देश्य से एक अन्य मृतक को ‘कई करोड़ थाई बहत’ उधार दिए थे। 1 करोड़ बहत की कीमत करीब 280,000 डॉलर (2.33 करोड़ रुपये) है।

अलग-अलग फ्लोर पर लिया था रूम

बैंकॉक के डिप्टी पुलिस चीफ जनरल नोपासिन पूनसावत के अनुसार, गिरोह ने अलग-अलग होटलों में चेक-इन किया और चार कमरे सातवीं मंजिल पर और एक पांचवीं मंजिल पर था। सोमवार को सभी लोग पांचवीं मंजिल के कमरे में चले गए। शाम 4 बजे, पुलिस कर्मियों ने समूह द्वारा ऑर्डर किया गया खाना और चाय उनके कमरे में पहुंचा दी। पुलिस का दावा है कि एक वेटर ने चाय बनाने की पेशकश की, लेकिन उस अनुरोध को ठुकरा दिया गया।

Thailand Murder Mystery
Source: Google

वेटर आखिरकार कमरे से बाहर निकल गया। उसके बाद, ऐसा माना जाता है कि छह लोगों के अलावा किसी और ने रूम में प्रवेश नहीं किया। पुलिस के अनुसार, अंदर हाथापाई के कोई संकेत नहीं मिले। पुलिस ने होटल के खाने की तस्वीरें जारी कीं, जो उन्हें सुइट के अंदर मिला। ऐसा लग रहा था कि किसी ने उसे छुआ तक नहीं था। पुलिस के अनुसार, छह मग इस्तेमाल किए गए थे। पुलिस के अनुसार, सभी छह चाय के कप में साइनाइड के अवशेष थे।

और पढ़ें: ट्रंप से पहले इन अमेरिकी राष्ट्रपतियों पर हुआ था हमला, इन नेताओं को गंवानी पड़ी थी जान

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds