‘बीवी से मार खाने वाला भाग्यशाली होता है’, जस्टिस रोहित आर्य के रिटायरमेंट के बाद उनका पुराना वीडियो हो रहा है वायरल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 29 Apr 2024, 12:00 AM | Updated: 29 Apr 2024, 12:00 AM

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रोहित आर्य (Justice Rohit Arya) ने 12-09-2013 को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और 26-03-2015 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसे फैसले दिए जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। एक बार ग्वालियर खंडपीठ में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश रोहित आर्य ने नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यपालन अभियंता को डांट लगाई थी। जज ने उस इंजीनियर को भी नालायक कहा जो अपना होमवर्क लेकर कोर्ट नहीं आया था। उन्होंने प्रशासन से कहा कि डफर को कोर्ट न भेजा जाए। उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके अलावा भी उनके कई ऐसे फैसले रहे हैं जिन्हें जनता ने खूब सराहा। वहीं, हाल ही में श्री रोहित आर्य सेवानिवृत्त (Retirement) हो चुके हैं। उनके रिटायरमेंट का इमोशनल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके जाने के दौरान कई लोग भावुक होते दिखे। इस बीच जज की सुनवाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

और पढ़ें: पति-पत्नी के बीच नहीं बन सका शारीरिक-भावनात्मक बंधन, हाईकोर्ट ने रद्द की शादी, ‘रिलेटिव इंपोटेंसी’ से जुड़ा था मामला

View this post on Instagram

 

A post shared by law planet (@lawplanet_)

भारत में न्यायपालिका को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। भारत के प्रत्येक नागरिक के साथ हुए अन्याय के लिए न्यायालय में न्याय मिलता है। किसी भी मामले पर वकीलों की दलीलें सुनने के बाद जज अपना फैसला देता है। मामले पर न्याय करना न्यायाधीश की जिम्मेदारी है। इसी बीच पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के जज श्री रोहित आर्य का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक शख्स से कहते नजर आ रहे हैं कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी से मार खाता है, वह भाग्यशाली होता है।

पति को कही थी ऐसी बात

श्री रोहित आर्य को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावुक विदाई दी गई। जज साहब अपने बयानों के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी एक सुनवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो अब वायरल हो रहा है। एक मामले में एक पति ने अपनी पत्नी की पिटाई से तंग आकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में जज ने कहा कि जो पति अपनी पत्नी से पिटता है, वह धन्य हो जाता है।

देवी होती है बीवी

वीडियो में जज ने और भी बहुत सी बातें कहीं। उन्होंने आगे कहा कि महिला देवी है। उसके द्वारा पीटे जाने में क्या गलत है? हालांकि, अन्य लोगों को जज का चुटीला रवैया पसंद नहीं आया। कई लोगों ने कमेंट में कहा कि अगर जीवनसाथी ने ऐसा किया तो उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी। कई व्यक्तियों ने इसे भारतीय न्याय प्रणाली का पतन बताया। आपको बता दें कि मिस्टर रोहित आर्य आज भी सोशल मीडिया पर ऐसे फैसले लेने के लिए मशहूर हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद, कई लोगों ने इन वीडियो को फिर से श्येर करना शुरू कर दिया है।

और पढ़ें: वक्फ बोर्ड देश का तीसरा सबसे बड़ा जमींदार, जानिए कैसे इतनी बड़ी संपत्ति का मालिक बन गया यह मुस्लिम बोर्ड 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds