आखिर क्यों अपने ही घर की बालकनी में आने से डरती थी 70 के दशक की ये जालिम सास, किस्सा जान आप भी कहेंगे सही किया

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 12 Apr 2024, 12:00 AM | Updated: 12 Apr 2024, 12:00 AM

आप सभी को 60-70 के दशक की महिला खलनायिका बिंदू तो याद ही होंगी। बिंदु ने अपने करियर में कई नेगेटिव रोल निभाए हैं। उनके द्वारा निभाया गया हर किरदार आज भी लोगों के जहन में मौजूद है। वहीं, 70 और 80 के दशक में ज्यादातर एक्टर्स को नेगेटिव रोल में पसंद किया जाता था लेकिन बिंदू उन चंद एक्ट्रेस में से एक थीं जो अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन विलेन के रोल निभाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुईं। वह फिल्मों में कभी जालिम सास तो कभी जालिम ननद बनकर अपनी भाभी या बहू पर अत्याचार करती नजर आती थी। उन्होंने कई फिल्मों में कैबरे डांसर का किरदार भी निभाया है। बिंदु ने हिंदी सिनेमा को एक ऐसा विलेन दिया जिसकी डिमांड हीरोइन से भी ज्यादा थी। लेकिन फिल्मों में सबको डराने वाली ये एक्ट्रेस असल जिंदगी में अपने घर की बालकनी में जाने से बहुत डरती थी। इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

और पढ़ें: भारत की टॉप 5 हॉरर फिल्में, अकेले बैठकर भूलकर भी न देखें 

बिंदु के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह बॉलीवुड में लीड हीरोइन बनने आई थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें देखकर हर दूसरा, तीसरा डाइरेक्टर उनको नेगेटिव किरदार ही ऑफर करता था। एक समय उनका वैंप किरदार इतना लोकप्रिय हो गया था कि लोग फिल्मों में हीरोइन से ज्यादा उनके नेगेटिव किरदार को देखने के लिए उत्सुक रहते थे। विलेन बनकर उन्होंने जिन ऊंचाइयों को छुआ वो भी काबिले तारीफ है।

हीरोइन से विलेन बनी बिन्दु

बिंदु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1962 में आई फिल्म ‘अनपढ़’ से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘इत्तेफाक’ में शानदार काम किया। उनकी ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं। इसके बाद 1970 में आई फिल्म ‘कटी पतंग’ के गाने ‘मेरा नाम है शबनम’ से बिंदु रातों रात आइटम क्वीन बन गईं। इस फिल्म में आशा पारेख लीड रोल में थीं लेकिन कैबरे डांसर शब्बो का किरदार निभाकर बिंदू ने भी खूब वाहवाही लूटी थी। इसके बाद बिन्दु ने फिल्मों में कई नेगेटिव रोल किए। वहीं, बिन्दु ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें वैंप के ही रोल मिलते थे। बिंदू ने कहा था, “जब मैंने शुरुआत की थी तो खलनायकी का दौर था। मैं हीरोइन बनना चाहती थी, लेकिन किसी ने कहा कि मैं बहुत पतली हूं। मैं ठीक से हिंदी नहीं बोल पाती। मैं बहुत लंबी हूं, तो लोगों को मेरी कमियां पसंद आईं।”

इसलिए बालकनी में जाने से डरती थी एक्ट्रेस

अपने नेगेटिव किरदार की वजह से एक्ट्रेस को गालियां भी खानी पड़ती थीं। हालांकि, बिंदु ने नेगेटिव किरदारों के जरिए फैन्स के दिलों में अलग जगह बनाई थी। एक फैन तो उनकी एक्टिंग का इतना दीवाना हो गया कि उसने बिना कुछ सोचे-समझे एक्ट्रेस को लेटर लिखकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया था। इस किस्से को याद करते हुए बिंदु ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बताया ने कि उस दौरान फैन्स अक्सर अपने दिल की बात उन तक पहुंचाते थे। वहीं एक दिन एक दीवाने फैन ने उन्हें लेटर लिखकर उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की। इस लेटर में उस फैन ने लिखा था कि, मैं रोज आपके घर के बाहर आता हूं लेकिन आप नजर नहीं आते। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। तुम बालकनी में आओगे तो मैं समझ जाऊंगा कि तुम्हारी शादी के लिए हां है। बस उस दिन के बाद से अपने किरदारों से सबको डराने वाली बिंदू इतनी डर गई थीं कि उन्होंने अपनी बालकनी में जाना ही बंद कर दिया था।

और पढ़ें: बॉलीवुड की वो 5 अंडररेटेड कॉमेडी फिल्में, जिन्हें देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds