Trending

गाजियाबाद की जाह्नवी भदौरिया ने ‘मिसेज इंडिया: प्राइड ऑफ नेशन’ कॉन्टेस्ट में गाड़ दिए झंडे

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 26 Jul 2023, 12:00 AM

Jahanvi Bhadauria Mrs India Pride of Nation – काबिल बनो, मेहनत करो अपने आप को इतना तराश दो कि आप जिस क्षेत्र में जाओ आपकी बुलंदी आसमान पर हो. यह कोई डायलॉग या जुमला नहीं बल्कि एक सफल जीवन का निचोड़ है. हमारे समाज में महिलाएं हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रही हैं. चाहे वह प्रशासनिक क्षेत्र हो या फिर ब्यूटी कॉन्टेस्ट, महिलाओं ने अपनी काबिलियत को हर जगह प्रदर्शित किया है.

हाल ही में गाजियाबाद के वैशाली में रहने वाली जाह्नवी भदौरिया ने भी भारत के पटल पर ‘वैशाली’ के नाम को रोशन किया है. जाह्नवी, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (इंदिरापुरम) में प्रोफेसर के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण को समर्पित ‘मिसेज इंडिया: प्राइड ऑफ नेशन 2023’ में हिस्सा लिया और Crowned Winner of Mrs India Pride of Nation 2023 – Face of North and Most Beautiful Body का खिताब अपने नाम किया है. यह इस कॉन्टेस्ट का पांचवा संस्करण था.

फैमिली को दिया सफलता का पूरा श्रेय

जाह्नवी भदौरिया ने इसके पहले इस तरह के किसी भी कॉन्टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था. ‘मिसेज इंडिया: प्राइड ऑफ नेशन’ इनका पहला अटैंप्ट था और पहले अटैंप्ट में ही इन्होंने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. उनकी फैमिली ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में पूरा योगदान दिया. जाह्नवी ने अपनी इस सफलता का श्रेय भी अपने परिवार को ही दिया है. एक ओर इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर की नौकरी दूसरी ओर ब्यूटी कॉन्टेस्ट की तैयारी, जाह्नवी के लिए चीजें आसान नहीं थी. इंस्टीट्यूट से फ्री होने के बाद वह अपना पूरा समय इसकी तैयारी में बिताती थीं.

जाह्नवी के मुताबिक उनके पति और सासू मां ने कभी भी उनके ऊपर चीजों का हावी नहीं होने दिया. बकौल जाह्नवी उनके सास-ससुर, पति और ननद हर कदम पर उनके साथ खड़े रहें. इसके अलावा जाह्नवी को हर कदम पर उनके पिता का भी सपोर्ट मिला. जाह्नवी भदौरिया (Jahanvi Bhadauria Husband Name) के पति का नाम सक्षम भदौरिया है और वह गाजियाबाद के एक सफल व्यवसायी हैं.

जाह्नवी का सफर आसान नहीं रहा

आपको बता दें कि ‘मिसेज इंडिया: प्राइड ऑफ नेशन 2023’ (Mrs India Pride of Nation 2023) का ग्रैंड फिनाले 23 जुलाई 2023 को ताज अमेर, जयपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इन 150 प्रतिभागियों को 50-50 के तीन ग्रुप में बांटा गया और हर ग्रुप से 1 विजेता घोषित किए गए. पहले ग्रुप की विनर नोमिता डोगरा रहीं. दूसरे ग्रुप की विनर स्नेहा घारमलकल, जबकि तीसरे ग्रुप की विनर तृप्ति मोटवानी रहीं.

इसके अलावा इन 150 प्रतिभागियों में से 4 जोनल विनर चुने गए और उन्हीं में से नॉर्थ साइड की विनर रहीं जाह्नवी भदौरिया. जाह्नवी भदौरिया 150 प्रतिभागियों में से फेस ऑफ नॉर्थ चुनी गईं. ध्यान देने वाली बात है कि इस कॉन्टेस्ट के लिए पहले ऑडिशन हुए थे और ऑडिशन में हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और उनमें से 150 प्रतिभागियों को चुना गया और इन्हीं 150 में से सेक्शन विनर और जोनल विनर घोषित किए गए.

प्राची शाह पांड्या, आकाश कुमार अग्रवाल, मोनिका नांगिया और नम्रता सिनानी गर्ग इस कॉन्टेस्ट के जूरी मेंबर्स रहे. ग्लैमर गुड़गांव ने इस कॉन्टेस्ट को प्रोड्यूस किया था, जबकि बरखा नांगिया ने इस कॉन्टेस्ट को डायरेक्ट किया था. शी लोबो इस कार्यक्रम की कोरियोग्राफर रहीं. ‘मिसेज इंडिया: प्राइड ऑफ नेशन’ (Jahanvi Bhadauria Mrs India Pride of Nation 2023) का मोटो है महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और इस थीम के तहत पिछले 5 संस्करणों से इसका आयोजन किया जा रहा है.

और पढ़ें: बैड कोलेस्ट्रोल को बाहर कर देंगे ये 6 अनाज, इनके सेवन से आपको मिलेगी ‘नई जिंदगी’

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds