Arijit Singh Retirement: करीब 1 दशक से भी ज्यादा समय से अपनी सुरीली आवाज से करोड़ो दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरीजीत सिंह ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसमें उनके करोड़ो फैंस के दिल तोड़ दिये है..इतना ही नहीं सेलेब्स भी उनके फैसले से काफी हैरान है… कि आखिर अचानक अरिजीत सिंह ने इतना बड़ा फैसला अचानक क्यों लिया है.. तो चलिए आपको बता दे कि आखिर क्या है वो फैसला.. और क्यों है उनके फैंस इतने हैरान…
दरअसल 27 जनवरी को बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपने फैंस को एक पोस्ट के जरिए ये घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि वो प्लेबैक सिंगिग से रिटायरमेंट ले रहे है…उन्होंने पोस्ट में लिखा- सभी को हैप्पी न्यू ईयर… आप सभी को इतने सालों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, आप सबने मुझे बहुत प्यार दिया…लेकिन अब मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा…मैं अब इस सफर को यहीं रोकना चाहता हूं, ये मेरे लिए बेहद शानदार सफर रहा है।
सेलीब्रिटिश ने दिये अपने रिएक्शन
हालांकि अरिजीत सिंह का अचानक लिया गया फैसला केवल उनके फैंस के लिए ही नहीं बल्कि कई सैलीब्रिटीज के लिए भी काफी शॉकिंग है। अरिजीत सिंह जो कि 2013 से फिल्म आशिकी 2 फिल्म से ही बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग कर रहे है, और हाल ही में रिलीज हुई बॉर्डर 2 में भी उनकी दमदार आवाज सुनने को मिली थी, लेकिन उनकी इस घोषणा के बाद सेलीब्रिटिश ने अपने रिएक्शन दिये है। एक तरफ फेमस रैपर बादशाह ने केवल तीन शब्द कहे ,सदियो में एक.. तो वहीं सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक ने कहा कि वो शोक्ड है, लेकिन फिर भी उनके फैसले का सम्मान करते है, वो केवल इतना कहना चाहते है कि वो हमेशा अरिजीत सिंह के फैन रहे है, और रहेंगें। अरिजीत सिंह के बिना बॉलीलुड बिल्कुल अधूरा रहेगा। वहीं बी प्राक ने लिखा कि जिंदगीभर आपका फैन रहूंगा.’ तो वहीं ऋचा चड्डा ने भी एक सेड इमोजी शेयर की है। वहीं एक्टर अली गोनी ने अरीजीत सिंह से अपील की ऐसा मत कीजिये।
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिग क्यों छोड़ी?
अरिजीत सिंह मात्र 40 साल के है सिंगिग छोड़ने के फैसले को कई अटकले लगाई जा रही है, ऐसे में खबरे आ रही है कि अरिजीत केवल सिंगिग ही नहीं करना चाहते है, वो और भी बहुत कुछ करने की इच्छा रखते है। वहीं बर्फी फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने बताया कि अरीजीत प्लेबैक के अलावा निर्देशन भी करना चाहते है, वहीं फिल्म निर्माण को लेकर भी काफी उत्सुक रहते है.. खबरे ये भी आ रही है कि अरीजीत सिंह अपने पहले फिल्म प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुके है, जो कि एक जंगल एडवेंचर होगी, और इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी लीड हीरो होंगें, इस फिल्म की कहानी अरिजीत और उनकी पत्नी कोयल सिंह ने लिखी थी और इस फिल्म की शूटिंग शांति निकेतन में शुरु भी हो चुकी है।
बांग्ला फिल्म निर्माण में काम बीजि अरिजीत
वहीं अरीजित सिंह भी ज्यादातर वक्त बंगाल के मुर्शिदाबाद में अपने पैतृक स्थान पर ही रहते है, जहां उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरु किया है। अरिजीत सिंह ने अपने संगीत गुरू राजेंद्र प्रसाद हज़ारी के जीवन पर बांग्ला भाषा में एक फ़िल्म का निर्माण और निर्देशन किया था। और अभी वो एक हिंदी और एक बांग्ला फिल्म निर्माण में काम बीजि है। इसलिए उन्होंने प्लेबैक सिंगिग से ब्रेक ले लिया है। हालांकि अरिजीत के इस फैसले ने लाखों करोड़ो फैंस का भी दिल तोड़ दिया है। वो भी अपने रिएक्शन दे रहे है। यूजर अरिजीत के प्लेबैक सिंगिग से ब्रेक को एक युग का अंत बता रहे है। तो वहीं कुछ तो उन्हें प्लेबैक सिंगिग न छोड़ने की अपील कर रहे है।
2 बार मिला नेशनल अवार्ड
अरिजीत सिंह 2013 से प्लेबैक सिंगिग कर रहे है इस बीच वो कई बार विवादों में भी फंसे है, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को कभी निराश नहीं किया..ये उनके टैलेंट का ही दम है कि वो अब तक 2 बार नेशनल अवार्ड भी जीत चुके है। लेकिन अरीजीत सिंह के इस फैसले के बाद फैंस को अरीजीत नए अवतार में नजर आने वाले है, जिसे देखने के लिए भी उनके फैंस काफी अक्साइटेड है, वेल आप हमें कमेंट करके जरूर बतायें कि क्या आप भी अरिजीत सिंह की सिंगिंग को मिस करने वाले है।





























